मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव मध्य प्रदेश में लाएंगे स्वास्थ्य क्रांति, 1 साल में कैसे खुलेंगे 52 मेडिकल कॉलेज - MOHAN YADAV TO OPEN MEDICAL COLLEGE

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति करने वाले हैं. प्रदेश में सीएम पीपीपी मॉडल में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे.

MOHAN YADAV OPEN MEDICAL COLLEGE
मध्य प्रदेश में मोहन यादव करेंगे स्वास्थ्य क्रांति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 8:35 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है. राज्य की मोहन सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के 2 दिवसीय निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में दी.

मध्य प्रदेश में इतने मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "साल 2003-04 तक मध्य प्रदेश में मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे. जिनमें यूजी के लिए सिर्फ 400 सीट थी. हमने हाल ही में नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज शुरू किया है. पहले से प्रदेश में चल रहे 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को मिला लिया जाए, तो वर्तमान में प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं. जिनमें 5000 अंडर ग्रेजुएट की सीट हैं."

सीएम बोले प्रदेश में 1 साल में होंगे 52 मेडिकल कॉलेज (ETV Bharat)

प्रदेश में होंगे 52 मेडिकल कॉलेज

सीएम मोहन यादव ने कहा, "हमने तय किया है कि राज्य के अन्य हॉस्पिटलों को जोड़ते हुए आगामी 1 साल में 52 मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है. नए मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर खोले जाएंगे. इस दौरान उन्होंने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में वित्तीय निवेश और विकास की चर्चा करते हुए कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेश 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

प्रदेश का बजट बढ़ाने का सरकार कर रही कार्य

प्रदेश में म्यूचुअल फंड में सवा लाख करोड़ रुपये का निवेश है, जो यहां हुए विकास को दर्शाता है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये है, जिसे बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये ले जाने के बड़े लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार कार्य कर रही है.

सिंचाई क्षेत्र बढ़ने से प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार

प्रदेश में नदी जोड़ो परियोजना पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है. इस योजना से प्रदेश में वर्तमान सिंचाई का रकबा 45 लाख हेक्टेयर से बढ़कर एक करोड़ हेक्टेयर होगा. इससे प्रदेश में सिंचाई के साथ-साथ उद्योगों को भी लाभ मिलेगा. प्रदेश में सिंचाई क्षेत्र बढ़ने से विकास के साथ-साथ रोजगार बढ़ेंगे. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, गौरव रणदिवे, म्यूचुअल फंड एसोसिएशन के सेंट्रल इंडिया अध्यक्ष राजेश कूलवाल, अभिलाष जैन, अमित माहेश्वरी, प्रमोद सराफ सहित देश भर के बड़ी संख्या में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details