इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार-प्रसार अब चरम पर है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां प्रचार के नए-नए तरीके आजमां रही हैं. ऐसे ही प्रचार का एक नया तरीका मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला. यहां एक नेता चाय की दुकान लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इंदौर नगर निगम के एम आई जी सदस्य मनीष शर्मा उर्फ मामा के द्वारा बाकायदा चाय की दुकान लगाकर मोदी की गारंटी का प्रचार किया जा रहा है.
बीजेपी नेता अनोखे तरीके से कर रहे हैं प्रचार-प्रसार
इंदौर में मनीष शर्मा के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी गारंटी चाय के स्टॉल की शुरुआत की गई है. इस दुकान में भाजपा कार्यकर्ताओं को मुफ्त में चाय मिल रही है. साथ ही चाय की दुकान से ही मनीष शर्मा उर्फ मामा मोदी जी को गारंटी के साथ चुनाव जिताने का अभियान चला रहे हैं. इतना ही नहीं इस टी स्टॉल पर अब पार्टी के कई नेता भी खुद चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाते नजर आ रहे हैं.
लोगों को पिला रहे हैं मोदी की गारंटी वाली चाय
दरअसल, लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी मोदी के चेहरे पर रिकॉर्ड मतों से जीतने को लेकर अलग-अलग तरह की तैयारी करने में जुट चुकी है. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं इंदौर नगर निगम के एम आई जी मेंबर मनीष शर्मा के द्वारा मोदी की गारंटी वाली चाय की स्टॉल लगाया गया है. इस स्टॉल का नाम मोदी की गारंटी रखा गया है. साथ ही इस स्टॉल में मोदी के नाम के साथ ही उनके द्वारा जो 5 गारंटी के साथ काम किए गए हैं उसके नाम के फ्लेवर वाली चाय भी पिलाई जा रही है.