उषा ठाकुर का औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी को मिलाया फोन, सौंपी 100 बेटियों की जिम्मेदारी - Indore Hostel Inspection
विधायक उषा ठाकुर इंदौर के महूगांव में स्थित अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम के हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं, बच्चियों की शिकायत पर थाना प्रभारी से सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
इंदौर: मध्य प्रदेश बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री महू विधायक उषा ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र में एक्शन मोड में दिखाई दीं. विधायक उषा ठाकुर ने आदिवासी विकास परियोजना माडा पाकेट के कन्या एवं बालक हॉस्टलों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों से बात कर वास्तविक स्थितियों के बारे में जाना. इस दौरान किशनगंज थाना प्रभारी को हॉस्टल की बच्चियों के लिए विशेष सुरक्षा का निर्देश भी दिया.
विधायक ने हॉस्टल में मिलने वाले सुविधाओं की ली जानकारी (ETV Bharat)
सुविधाओं की ली जानकारी
विधायक उषा ठाकुर ने परियोजना के सभी अधिकारियों से छात्र-छात्राओं को मिलने वाले भोजन और उसकी गुणवत्ता, आवासीय परिसर की व्यवस्था और शासन की ओर से मिलने वाली मदद की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं को मिलने वाली हर सुविधा समय पर मुहैया कराया जाए.
कुछ छात्राओं ने विधायक को हॉस्टल के आसपास घूमने वाले मनचलों के बारे में बताया. जिसके बाद विधायक उषा ठाकुर ने तुरंत किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री से फोन से चर्चा करते हुए पूछा कि आपकी कितनी बेटी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि "आपको 100 बेटियों की जिम्मेदारी सौंपती हूं. यहां हॉस्टल के बाहर रात में आवरा लोग सड़क के बाहर घूमते हैं और शराब आदि के नशे की एक्टिविटी करते हैं. इन पर आप एक्शन लें और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "हम बेटियों को लाठी बांट रहे हैं. बेटियों को लाठी भी सिखाएंगे."