मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रत्याशी मिल नहीं रहे तभी 77 साल के बुजुर्ग को उतारा मैदान में, कांग्रेस की लिस्ट पर विजयवर्गीय ने ली चुटकी - Kailash Vijayvargiya on Congress - KAILASH VIJAYVARGIYA ON CONGRESS

Kailash Vijayvargiya on Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 22 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की कई जगह पर जमानत जब्त हो जाएगी.

Kailash Vijayvargiya on Congress Candidate List
कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 2:16 PM IST

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज

इंदौर।लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. वह एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. इसी कड़ी में एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस को कई जगह पर उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें पकड़-पकड़कर चुनाव लड़ाना पड़ रहा है.''

इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी को कोई नहीं जानता

दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा के जिस तरह से टिकट दिए गए हैं उस पर चुटकी लेते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले जिसके कारण बुजुर्ग नेताओं को भी टिकट दिया गया हैं और इसीलिए 77 साल के दिग्विजय को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मैदान में उतार दिया. रतलाम सहित अन्य जगहों पर भी कांग्रेस ने कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उतारा है.'' इंदौर के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''कोई भी व्यक्ति कांग्रेस के प्रत्याशी को नहीं जानता है मेरे घर वाले भी नहीं उन्हें पहचानते हैं.'' मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की कई जगहों पर जमानत जब्त हो जाएगी.

Also Read:

सियासी चाल में कांग्रेस ने मारा नहले पर दहला, रीवा में BJP के जनार्दन मिश्रा के लिए मुसीबत बनेगी नीलम मिश्रा - Neelam Mishra Vs Janardan Mishra

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से ठोकेंगे ताल, रतलाम से भूरिया को टिकट, कांग्रेस ने MP के लिए जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट - Congress 4th Candidates List

दिनेश यादव को मिला जबलपुर लोकसभा से कांग्रेस का टिकट, सौरभ शर्मा बने नगर कांग्रेस अध्यक्ष - Jablpur Dinesh Yadav Candidate

भगोरिया मेले में शिवराज ने बजाया ढोल

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा पहुंचे और भगोरिया मेले में शामिल होकर सभी लोगों को होली और भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं दीं. जानकारी के अनुसार, इस समय आदिवासियों का लोक पर्व भगोरिया चल रहा है और इसी समय लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार भी धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है. चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भाजपा के विदिशा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम बृजेश नगर पहुंचे. जहां आयोजित भगोरिया मेले में शामिल हुए और आदिवासियों के बीच पहुंचकर उन्होंने ढोल भी बजाया. इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय संस्कृति की विविधता एवं समृद्धता अद्भुत है और भगोरिया पर्व अनुशासन और आनंद का पर्व है.

Last Updated : Mar 24, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details