इंदौर : महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट पर ट्रेनी सैन्य कर्मियों और महिला मित्र के साथ हुई लूट और दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर डीआईजी निमिष अग्रवाल ने कहा, '' घटना से जुड़े तीन आरोपी अनिल, रितेश और पवन को पुलिस ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शेष तीनों आरोपी रोहित, संदीप और सचिन को पुलिस ने शुक्रवार को आसपास के जंगलों से गिरफ्तार किया है.''
5 दिनों की रिमांड पर आरोपी, बाकी तीन भी भेजे जाएंगे
बडगोंदा पुलिस द्वारा गुरुवार के दिन पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था. शुक्रवार को पकड़े गए सभी आरोपियों को भी न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य मास्टरमाइंड अनिल और रितेश हैं. इनके द्वारा घटना को अंजाम देने की तैयारी की गई थी और अन्य साथियों को मौके पर बुलाया गया था. पकड़े गए आरोपी अनिल और रितेश द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की बात को स्वीकार भी किया गया है.
जंगल में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा
घटना में फरार आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. मानपुर क्षेत्र के जंगल में पांच अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर जंगल से आरोपियों की गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ कर अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर रही है.