इंदौर। एक तरफ इंदौर में आने वाले दिनों में 51 लाख पौधारोपण किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं. मल्हार आश्रम में विकास के नाम पर कई पेड़ों को काट दिया गया. जानकारी मिलने पर जनहित पार्टी के कार्यकर्ता और कई पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचकर पेड़ों को काटे जाने का विरोध किया. उन्होंने कटे पेड़ों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रगान गाया और मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के इस कार्य का विरोध किया.
रात में काटा सैकड़ों पेड़
नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आने वाले दिनों में इंदौर में 51 लाख पौधा लगाने की तैयारी में हैं. इंदौर नगर निगम इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों को इससे जुड़ने के लिए आह्वान कर रहा है. लेकिन वहीं उसी इंदौर में विकास के नाम पर सालों से लोगों को जीवन दे रहें पेड़ों को काटा जा रहा है. मल्हार आश्रम में लगे कई साल पुराने पेड़ों को सीएम राइज, गवर्मेंट मल्हार आश्रम स्कूल और एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने के लिए काट दिया गया. पेड़ों को प्रशासन ने रात में काटा ताकि मौके पर कोई विरोध न कर सके.
राष्ट्रगान कर पेड़ों को दी गई श्रद्धांजलि
पेड़ों के काटे जाने की जानकारी लगते ही जनहित पार्टी के कार्यकर्ता, वाइल्ड लाइफ एनजीओ से जुडे़े लोग, पर्यावरण प्रेमियों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन के इस कार्य का विरोध किया. मौके पर पहुंचे लोगों ने हाथ में नारे लिखे पोस्टर, तख्तियां के साथ मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. इसके अलावा राष्ट्रगान गाकर काटे गए पेड़ों को श्रद्धांजलि भी दी. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने लोगों से इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने की अपील की.