मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माहिष्मती में गूंजेगी मां अहिल्या की शिवभक्ति, लाईट एंड साउंड शो से बताया जाएगा रोचक इतिहास - Maheshwar magical theatre - MAHESHWAR MAGICAL THEATRE

प्राचीनकाल में माहिष्मति के नाम से प्रसिद्ध महेश्वर में अब प्रतिदिन लोक माता अहिल्या बाई होलकर की शिव भक्ति गूंजेगी. पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए महेश्वर के प्रसिद्ध नर्मदा घाट पर भगवान शिव, मां नर्मदा और अहिल्या बाई होलकर की भक्ति पर आधारित लाइट व साउंड शो शुरू किया जा रहा है.

MAHESHWAR MAGICAL THEATRE LIGHT SOUND SHOW MAHESWAR
लाईट एंड साउंड शो से बताया जाएगा रोचक इतिहास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 2:28 PM IST

इंदौर :खरगोन जिला प्रशासन की पहल पर मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा टेंडर जारी कर लाईट और साउंड शो के लिए संस्था मेजिकल थिएटर दिल्ली का चयन किया गया है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 31 जुलाई को आयोजित बैठक में इस शो के शुरू किए जाने का निर्णय हुआ. इस बैठक में मेजिकल थिएटर संस्था की कॉर्डिनेटर आशा किरण और साइट इंजीनियर विपिन पाठक द्वारा लाईट एंड साउंड शो से संबंधित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया.

लाईट एंड साउंड शो से चमक उठेगा माहिष्मति

प्रजेंटेशन में बताया गया कि भगवान शिव और मां नर्मदा पर आधारित इस शो में नर्मदा के उद्गम से लेकर वर्तमान तक जिले में अविरल प्रवाह, राजमाता अहिल्यादेवी और उनकी शिवभक्ति के साथ ही जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इसके लिए प्रमुख सचिव, पर्यटन शिवशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में लाईट एंड साउंड शो की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई है, जिसे प्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटर अमन अरोरा ने तैयार किया है.

माहिष्मती मे गूंजेगी मां अहिल्या की शिवभक्ति (Etv Bharat)

प्रसिद्ध कलाकर देंगे आवाज-संगीत

लाईट एंड साउंड शो के लिए तैयार स्क्रिप्ट के सूत्रधार हरीश भिमानी अपनी आवाज देंगे. हरीश भिमानी 90 के दशक में बने महाभारत सिरीयल में नरेशन और खासतौर पर ‘‘मैं समय हूं“ के लिए प्रसिद्ध हैं. शो में प्रसिद्ध संगीतकार अमित केलाम और कंचमन बब्बर द्वारा संगीत दिया गया है. महेश्वर घाट पर यह शो निःशुल्क रहेगा. पर्यटकों द्वारा यह शो नर्मदा किनारे स्थित अहिल्या घाट पर रात 7 से 8 बजे के बीच देखा जा सकेगा. यह शो किले की दीवार पर विभिन्न ध्वनि और प्रकाश माध्यमों से दिखाया जाएगा.

Read more -

शिव भक्ति की लगन ऐसी की मां नर्मदा के स्नान के लिए रोज 55 KM दूर से आते हैं महेश्वर, पद्मासन लगाकर करते हैं पाठ

जान सकेंगे माहिष्मति का इतिहास

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश सिंह ने बताया, '' लाईट एंड साउंड शो के माध्यम से पर्यटकों को महेश्वर जिसे प्राचीनकाल में माहिष्मति के नाम से जाना जाता था, उसके इतिहास और सांस्कृतिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी. शो के कारण पर्यटक महेश्वर नगर में अधिक समय व्यतीत करेंगे, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और इससे स्थानीय नागरिकों के सामाजिक व आर्थिक जीवन में भी साकारात्मक परिवर्तन आएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details