इंदौर. शिप्रा थाना क्षेत्र के एक्रोपोलिस कॉलेज से पिछले दिनों फार्मेसी डिपाटर्मेंट की एक छात्रा सैरा (बदला हुआ नाम) अचानक लापता हो गई. जब पूरे मामले की जानकारी से शिप्रा पुलिस को लगी तो शिप्रा पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में पूरा ही मामला लव ट्राय एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके चलते पुलिस ने उसके साथ में पढ़ने वाले एक युवक और उसकी एक महिला मित्र को हिरासत में लिया है.
क्या छात्रा की हत्या हुई?
इस मामले में पुलिस को कुछ चौंकाने वाली जानकारी भी पता चली है. प्रारंभित जानकारी में कहा जा रहा है कि सैरा के साथ पढ़ने वाले जिस युवक और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया गया है, उन दोनों ने मिलकर सैरा की हत्या कर दी है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि आरोपियों ने सैरा की हत्या कर लाश को जंगल में ठिकान लगा दिया है. लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आए युवक और उसकी महिला मित्र पूछताछ में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.