इंदौर। इंदौर में भाजपा नेता और पार्षद पति के साथ जमकर मारपीट की गई. दरअसल कुछ दिनों पहले शराब की दुकान हटाने की कार्रवाई की गई थी और इसी को लेकर पार्षद पति के साथ कुछ लोगों ने पहले बहस की और फिर मारपीट की. जहां पहले शराब की दुकान थी वहीं नजदीक कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे इसे लेकर मामूली कहासुनी शुरू हुई और मारपीट में तब्दील हो गई. आरोपी ने मारपीट सहित लूट और कई अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.
मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्ज
मारपीट के मामले को लेकर पार्षद पति सुमित ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पार्षद पति ने मारपीट और लूट सहित कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उनकी सोने की चैन भी झपट ली गई. पुलिस ने पार्षद के पति के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट और लूट सहित कई धराओं में केस दर्ज कर लिया है. घटना से संबधित कुछ आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें: |