इंदौर: पातालपानी रोड पर 2 लेपर्ड देखे जाने की सूचना सामने आई है. इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 2 तेंदुए देखे जा रहे हैं. यह वीडियो पातालपानी के पास मलेडी गांव के बताए जा रहे हैं. वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
2 तेंदुआ आराम फरमाते कैमरे में हुए कैद
इंदौर के महू मानपुर के जंगलों में बाघ और लेपर्ड होने की पुष्टि कई बार वन विभाग और ग्रामीणों ने भी की है. इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें 2 तेंदुए आराम फरमाते नजर आ रहें हैं. जिसे गांव के ही बलराम नाम के व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि कई घंटों तक लेपर्ड सड़क किनारे आराम से बैठे रहे और फिर जंगल की ओर चले गए.
ये भी पढ़ें: |