इंदौर।इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ढाबे पर अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब पीने वाले और अवैध शराब भी जब्त की. ढाबे के अंदर बैठने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का .
ढाबा संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई
एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बागदडा पर रॉयल ढाबे में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के बाद डीसीपी विनोद मीना ने पुलिस थाने को मामले की सूचना दी और दबिश देने के आदेश दिए. इसके बाद बड़ी संख्या में दूसरे थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और ढाबे के अंदर घुसी तो देखा कि कई लोग अवैध तरीके से शराब का सेवन कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने ढाबे के अंदर बैठे लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट तो वहीं ढाबा संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |