इंदौर : सावन माह की शुरुआत होते ही ओंकारेश्वर से महाकालेश्वर की ओर जाने वाले कावड़ यात्रियों के लिए इस बार पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं. साथ ही इस मार्ग पर आने वाले भारी वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है. इस दौरान ओंकारेश्वर से सिमरोल घाट के अलावा खंडवा रोड पर सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह ओंकारेश्वर से लेकर सनावद के ग्रामीण क्षेत्र सिमरोल और खंडवा रोड से तेजाजी नगर तक पूरे कावड़ यात्रा मार्ग के दौरान यात्रियों की पुलिस सुरक्षा व पेट्रोलिंग होगी.
सांवेर मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सांवेर मार्ग में भी कावड़ यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. यात्रा मार्ग में कहीं भी कावड़ यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए चेक प्वॉइंट्स भी बनाए गए हैं. गौरतलब है कि इंदौर शहर के पास द्वादश ज्योतिर्लिंग में से दो ज्योतिर्लिंग हैं, जिस वजह से बड़ी संख्या में कावड़ यात्री ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर जल चढ़ाने जाते हैं. इस बीच इंदौर का एक बड़ा क्षेत्र रास्ते में पड़ता है.