इंदौर।इंदौर के चिड़ियाघर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले नेवले की प्रजाति के कुनबे में वृद्धि हुई है. यहां मीर कैट ने अपने वंश में बढ़ोत्तरी की है. ये एक दुर्लभ प्रजाति का नेवला है, जिसे देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार "प्राणी संग्रहालय में कई तरह के दुर्लभ प्रजाति के जीव मौजूद हैं, जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पाए जाते हैं. उनमें से एक है दक्षिण अफ्रीका की पथरीले क्षेत्र में पाया जाने वाला मीर कैट."
मीर कैट सामान्य तौर पर नेवले की प्रजाति
मीर कैट सामान्य तौर पर नेवले की प्रजाति का होता है. मीर कैट दक्षिण अफ्रीका की चट्टानी दरारों में और बड़े मैदाने में बिल बनाकर रहते हैं. डॉ. उत्तम यादव के अनुसार "अलग-अलग देशों के विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के जानवरों के लिए प्राणी संग्रहालय में विशेष माहौल तैयार किया जाता है. प्राणी संग्रहालय में मौजूद जानवरों को यहां का सिस्टम पसंद आने लगा है. इसी का नतीजा है कि उनका ब्रीडिंग सिस्टम पूरा हो रहा है, जोकि अच्छे संकेत हैं."
ALSO READ: |