मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर चिड़ियाघर में फिर गूंजी किलकारी, देखें- दुर्लभ प्रजाति की मीर कैट के बच्चों की उछलकूद - Indore Kamala Nehru Zoo

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. यहां दुर्लभ प्रजाति की अफ्रीकन मीर कैट के कुनबे में वृद्धि हुई है. मीर कैट ने 2 बच्चों को जन्म दिया है.

Indore Kamala Nehru Zoo
इंदौर चिड़ियाघर में फिर गूंजी किलकारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 11:56 AM IST

इंदौर।इंदौर के चिड़ियाघर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले नेवले की प्रजाति के कुनबे में वृद्धि हुई है. यहां मीर कैट ने अपने वंश में बढ़ोत्तरी की है. ये एक दुर्लभ प्रजाति का नेवला है, जिसे देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार "प्राणी संग्रहालय में कई तरह के दुर्लभ प्रजाति के जीव मौजूद हैं, जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पाए जाते हैं. उनमें से एक है दक्षिण अफ्रीका की पथरीले क्षेत्र में पाया जाने वाला मीर कैट."

दुर्लभ प्रजाति के मीर कैट के बच्चों की उछलकूद (ETV BHARAT)

मीर कैट सामान्य तौर पर नेवले की प्रजाति

मीर कैट सामान्य तौर पर नेवले की प्रजाति का होता है. मीर कैट दक्षिण अफ्रीका की चट्टानी दरारों में और बड़े मैदाने में बिल बनाकर रहते हैं. डॉ. उत्तम यादव के अनुसार "अलग-अलग देशों के विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के जानवरों के लिए प्राणी संग्रहालय में विशेष माहौल तैयार किया जाता है. प्राणी संग्रहालय में मौजूद जानवरों को यहां का सिस्टम पसंद आने लगा है. इसी का नतीजा है कि उनका ब्रीडिंग सिस्टम पूरा हो रहा है, जोकि अच्छे संकेत हैं."

ALSO READ:

इंदौर चिड़ियाघर में गूंजी 'किलकारी', एनिमल प्रोग्राम एक्सचेंज के तहत आए अफ्रीकन जेब्रा का कुनबा बढ़ा

टेस्ट वाला इंदौर बाघों से हुआ 'गुलजार', जू में एक साथ मिल जाएंगे ब्लैक, व्हाइट, येलो टाइगर्स

अन्य प्रजातियों के जानवर भी आकर्षण का केंद्र

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दक्षिण अफ्रीकी मीर कैट की संख्या दो नए बच्चों के साथ 5 हो गई है. ये दुर्लभ जानवर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए थे. कमला नेहरू पर संग्रहालय में देश और विदेश के कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. यहां मौजूद जानवरों को सैलानी काफी पसंद करते हैं. यहां पहुंचने वाले सैलानियों को देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुर्लभ प्रजाति के कई जानवरो को भी देखने का मौका मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details