इंदौर। इन दिनों मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं. इसी गर्मी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी चिंतित हैं. यही वजह है कि अक्सर गर्मी में भी ठंडा रहने वाले इंदौर के तपने पर उन्होंने पौधारोपण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इंदौर में 3 घंटे में 51 लाख पौधे लगाकर हम इतिहास रचेंगे.
3 घंटे में लगाए जाएंगे 51 लाख पौधे
इंदौर में बीते कई दिनों से पारा 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है. इसी को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर जिस तरह जल रहा है, हम एक-एक पौधा लगाकर उसकी आग को ठंडी कर सकते हैं. आने वाले दिनों में हम कुछ घंटों में 51 लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाएंगे. इसलिए जुलाई के महीने में कमर कस लें, हर व्यक्ति कम से कम 10-10 पौधे लगाए. हम इंदौर में तीन घंटे में कीर्तिमान स्थापित करेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा वातावरण देने का प्रयास करेंगे. कुछ दशक पहले हमारी धरती हरी-भरी थी. समय पर बरसात, गर्मी और ठंड का अहसास कराती थी, लेकिन आज वृक्षों के आभूषण से धरती मां विहीन होती जा रही है. इसके चलते जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है.