भोपाल : राजधानी से रीवा जाने और वापस लौटने के लिए अब लोगों को ट्रेन में धक्के खाने की जरुरत नहीं है. मंगलवार से भोपाल से रीवा के लिए नई उड़ान सेवा शुरु कर दी गई है. यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. रीवा से भोपाल के लिए उड़ान संख्या एस9-514/एस9-515 का संचालन फ्लाय बिग एयरलाईन द्वारा किया जाएगा.
रीवा-शहडोल संभाग के लोगों को मिलेगा फायदा
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि यह उड़ान सेवा भोपाल और रीवा के बीच की यात्रा को अधिक सुविधाजनक और किफायती बनाएगी. इससे रीवा और शहडोल संभाग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अवस्थी ने बताया कि अब यात्रियों को दिल्ली या अन्य शहरों के रास्ते भोपाल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टिकट बुकिंग ऑनलाइन या एयरपोर्ट पर की जा सकती है.
ये रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
रीवा से भोपाल के लिए नई फ्लाइट शुरु होने पर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, '' यह नई उड़ान सेवा भोपाल और रीवा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी और क्षेत्र के विकास को गति देगी. उन्होंने कहा कि यह उड़ान सेवा पर्यटन, व्यापार और अन्य उद्योगों को भी बढ़ावा देगी. बता दें कि यह उड़ान सेवा भोपाल से सुबह 7.30 बजे रवाना होगी और रीवा में 8.15 बजे पहुंचेगी. वापसी उड़ान रीवा से शाम 5.30 बजे रवाना होगी और भोपाल में 6.15 बजे पहुंचेगी.
999 रुपये में कर सकेंगे सफर
राजा भोज विमानतल पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने रीवा भोपाल एयरलाइन सेवा के टिकट काउंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान भोपाल सांसद आलोक शर्मा और एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. बता दें कि इस फ्लाइट में कुछ सीटें 999 रु में उड़ान योजना के अंतर्गत आरक्षित रहेंगी. जबकि अन्य सीटें डायनेमिक प्रॉइसिंग मॉडल के तहत तय की जाएंगी. इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग यात्रा का लाभ उठाएं.