इंदौर: इंदौर के पढरीनाथ थाना क्षेत्र में सनावद में पदस्थ एक जज के 10 साल के बेटे को बिजली का करंट लग गया. करंट लगने के कारण उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, इस पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
पूरा मामला इंदौर के पढरीनाथ थाना क्षेत्र का है
पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में सनावद में पदस्थ जज मोहम्मद असलम देहलवी की शिकायत पर विद्युत विभाग से संबंधित लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि जज के 10 साल के बच्चे मोहम्मद अरशान देहलवी को अचानक करंट लग गया. दरअसल, 15 अगस्त की शाम को बच्चा अचानक खेलते हुए मकान की दूसरी मंजिल पर गया और वहां पर बिजली की लाइन से टकरा गया. इस दौरान जैसे ही 10 साल के बच्चे को बिजली का करंट लगा उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इसके बाद इस पूरे मामले में परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पढरीनाथ पुलिस को की और पुलिस ने पूरे ही मामले में लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन और संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.