छतरपुर : बाबा बागेश्वर की ऐतिहासिक हिंदू सनातन जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. 22 नवंवर को यात्रा दिनभर छतरपुर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी. वहीं छत्रसाल चौराहे पर बागेश्वर महाराज द्वारा एक सभा भी की जाएगी. इस सभा में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक व हिन्दूवादी नेता टी राजा भी शामिल होंगे. 22 नवंबर की शाम यह पदयात्रा बस स्टैंड होते हुए नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन में पहुंचेगी. यहां रात्रि भोज के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व बागेश्वर महाराज के प्रवचन होंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे गायक कलाकार
पेप्टेक टाउन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और तकरीबन 50 हजार लोग रात्रि विश्राम करेंगे. यहां दिल्ली के जाने-माने गायक शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. यात्रा के पहले दिन ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, " जात-पात, छुआछूत, ऊंच-नीच, अगड़ों-पिछड़ों के बीच भेदभाव मिटाने के लिए ये यात्रा है. देश में एक बड़ी क्रांति खड़ी हो रही है. हमारा उद्देश्य हिंदुओं को जात-पात से हटकर एक करना है.
- शुरू हुई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा, भगवा ध्वज से पट गया बागेश्वर धाम
- भगवा ध्वज लेकर 160 किमी पैदल चलेंगे धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम से हिंदू जोड़ो यात्रा का आगाज, देशभर से जुटे संत
- जातपात, छुआछूत खत्म करने बाबा बागेश्वर की हिंदू जोड़ो यात्रा, सुरक्षा में तैनात होंगे 600 जवान
मंदिर-मस्जिद हर जगह हो राष्ट्रगान
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू सनातन जोड़ो यात्रा के पहले दिन ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा, '' हमें लोगों के बीच फैली वैमनस्यता को मिटाना है. इस देश में राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है और राष्ट्र से बड़ा कोई नहीं है. इसलिए राष्ट्रगान मंदिर, मस्जिद हर जगह होना चाहिए." देखें बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ये खास इंटरव्यू