ETV Bharat / state

बुधनी, विजयपुर में 30 मिनट दिखाएगा शिवराज और मोहन यादव के जादू का दम, काउंटिंग काउंटडाउन - BUDHNI VIJAYPUR ELECTION RESULTS

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की 23 नवंबर को मतगणना. पहले 30 मिनट में साफ होगा कि बीजेपी या कांग्रेस किसका चलेगा जादू.

MP BY ELECTION BUDHNI ASSEMBLY 2024
जिला कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 4:27 PM IST

MP By Election 2024: बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. दोनों ही जगहों पर मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं बुधनी उपचुनाव की मतगणना शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रारंभ होगी. शुक्रवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए.

विजयपुर सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत के बीच है. गौरतलब है कि रामनिवास कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और वह इसी सीट से विधायक भी थे. उनके इस्तीफे के कारण ही यह उपचुनाव हो रहा है. फिलहाल रामनिवास रावत मोहन सरकार में मंत्री हैं और उनकी साख दांव पर लगी है. इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारा है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा आदिवासी बहुल सीट है. इसलिए भारत आदिवासी पार्टी का चुनाव में प्रत्याशी उतारना कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए चिंता का विषय है.

mp by election results 20224
जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा (ETV Bharat)

विजयपुर सीट का इतिहास

विजयपुर विधानसभा सीट में अभी तक 15 बार चुनाव हो चुके हैं. जिसमें 8 बार कांग्रेस ने चुनाव जीता है. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में रामनिवास रावत ने ही इस सीट से 6 चुनावों में बाजी मारी है. लेकिन रावत इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने 4 बार इस सीट पर चुनाव जीती है. बाकी चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों में चुनाव जीता है.

बुधनी सीट का इतिहास

13 नवंबर को शिवराज का गढ़ कही जाने वाली बुधनी विधानसभा सीट पर कुल 20 प्रत्याशियों की किस्मत जनता ने ईवीएम में कैद कर दी है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. भारतीय जनता पार्टी से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं. गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद बुधनी सीट खाली हुई है और अब शिवराज केन्द्रीय मंत्री हैं. इसीलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. अब तक इस सीट पर 17 बार विस चुनाव हो चुके हैं. जिसमें 11 चुनाव भाजपा ने और 6 चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी है.

पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होगी मतगणना

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मीडिया कर्मियों की बैठक व्यवस्था, राउंडवार उद्घोषणा की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट का प्रवेश और उनकी बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, पर्याप्त बिजली व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, कैंटीन, सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

पूरी की गई मतगणना की तैयारियां

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया, '' मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए दो कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी. एक टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से लगाया जाएगा. मतगणना 13 राउंड में सम्पन्न कराई जाएगी.''

मतगणना स्थल पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. केवल अधिकृत प्राधिकार पत्र प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकेगा.. मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा. बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 112 मतगणना कर्मी संपादित करेंगे. मतगणना हॉल में प्रत्येक मतगणना टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टॉफ और एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा. समुचित संख्या में गणना कर्मी मतगणना सम्पन्न कराएंगे.

MP By Election 2024: बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. दोनों ही जगहों पर मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं बुधनी उपचुनाव की मतगणना शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रारंभ होगी. शुक्रवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए.

विजयपुर सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत के बीच है. गौरतलब है कि रामनिवास कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और वह इसी सीट से विधायक भी थे. उनके इस्तीफे के कारण ही यह उपचुनाव हो रहा है. फिलहाल रामनिवास रावत मोहन सरकार में मंत्री हैं और उनकी साख दांव पर लगी है. इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारा है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा आदिवासी बहुल सीट है. इसलिए भारत आदिवासी पार्टी का चुनाव में प्रत्याशी उतारना कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए चिंता का विषय है.

mp by election results 20224
जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा (ETV Bharat)

विजयपुर सीट का इतिहास

विजयपुर विधानसभा सीट में अभी तक 15 बार चुनाव हो चुके हैं. जिसमें 8 बार कांग्रेस ने चुनाव जीता है. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में रामनिवास रावत ने ही इस सीट से 6 चुनावों में बाजी मारी है. लेकिन रावत इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने 4 बार इस सीट पर चुनाव जीती है. बाकी चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों में चुनाव जीता है.

बुधनी सीट का इतिहास

13 नवंबर को शिवराज का गढ़ कही जाने वाली बुधनी विधानसभा सीट पर कुल 20 प्रत्याशियों की किस्मत जनता ने ईवीएम में कैद कर दी है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. भारतीय जनता पार्टी से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं. गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद बुधनी सीट खाली हुई है और अब शिवराज केन्द्रीय मंत्री हैं. इसीलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. अब तक इस सीट पर 17 बार विस चुनाव हो चुके हैं. जिसमें 11 चुनाव भाजपा ने और 6 चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी है.

पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होगी मतगणना

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मीडिया कर्मियों की बैठक व्यवस्था, राउंडवार उद्घोषणा की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट का प्रवेश और उनकी बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, पर्याप्त बिजली व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, कैंटीन, सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.

पूरी की गई मतगणना की तैयारियां

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया, '' मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए दो कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी. एक टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से लगाया जाएगा. मतगणना 13 राउंड में सम्पन्न कराई जाएगी.''

मतगणना स्थल पर रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. केवल अधिकृत प्राधिकार पत्र प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकेगा.. मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा. बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 112 मतगणना कर्मी संपादित करेंगे. मतगणना हॉल में प्रत्येक मतगणना टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टॉफ और एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा. समुचित संख्या में गणना कर्मी मतगणना सम्पन्न कराएंगे.

Last Updated : Nov 22, 2024, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.