ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर की यात्रा में देशभर से बुलाई गई बाउंसरों की फौज, सुरक्षा देखकर हर कोई हैरान - BAGESHWAR DHAM HINDU JODO YATRA

' सनातन हिंदू जोड़ो यात्रा' में रोजाना 20 किमी पैदल चल रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री, वाय श्रेणी की सुरक्षा के साथ 100 से ज्यादा बाउंसर.

BAGESHWAR DHAM LATEST NEWS
हिंदू जोड़ो यात्रा में बाउंसरों की फौज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 1:50 PM IST

छतरपुर: देश के जाने-माने कथा वाचक व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'हिंदू जोड़ो यात्रा' को लेकर 160 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. बाबा बागेश्वर 10 दिनों में 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े से कड़े इंतजाम किए गए हैं. इतना ही नहीं यात्रा में अन्य सिलेब्रिटी व भक्तों की सुरक्षा के लिए देशभर से करीब 100 से ज्यादा बाउंसर तैनात किए गए हैं, जो बाबा के सुरक्षा घेरे के इर्द-गिर्द चौबीस घंटे ब्लैक ड्रेस में तैनात रहते हैं.

जानकारी देते हुए हिंदू जोड़ो यात्रा में तैनात बाउंसर आकाश गौतम (ETV Bharat)

हिन्दू एकता के लिए निकाली जा रही है पैदल यात्रा

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिन्दू एकता के लिए पैदल यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें देश-विदेश से लोग छतरपुर पहुंच चुके हैं और पैदल यात्रा में बाबा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. इस 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा में उनके साथ 20 हजार से ज्यादा भक्त चल रहे हैं, जिसमें वे रोजाना 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे. पैदल यात्रा का उद्देश्य देश से जाति भेदभाव, छुआछूत, ऊंच-नीच को खत्म कर हिन्दू को एकजुट करना है.

Bageshwar Dham Hindu Jodo Yatra
धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में तैनात हैं बाउंसर (ETV Bharat)

धीरेंद्र शास्त्री को प्राप्त है वाय श्रेणी की सुरक्षा

गौरतलब है कि बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इसमें एक से दो कमांडो और 8 सीआरपीएफ का सशस्त्र बल होता है. वहीं इस लेयर के बाहर भी पुलिस जवानों का सिक्योरिटी घेरा भी है. वहीं यात्रा में अन्य वीआईपी व भक्तों की सुरक्षा के लिए देशभर से 100 से ज्यादा बाउंसर बुलाए गए हैं, जो 24 घंटे बाबा के ईर्दगिर्द तैनात रहते हैं. इसके साथ ही 600 से ज्यादा पुलिस जवान पूरी यात्रा के लिए लगाए गए हैं. वहीं पुलिस के साथ बाबा की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए जयपुर, झांसी, कोटा, सहित देश भर के बॉडी गार्ड आए हुए हैं. यात्रा में बतौर बाउंस तैनात झांसी के आकाश गौतम ने ETV भारत को बताया, ''100 से 200 लोगों की टीम आई हुई है. जिसमें जयपुर, झांसी, कोटा, आगरा, मथुरा और हरियाणा के कई जिलों से बाउंसरों को इस यात्रा के लिए बुलाया गया है. राहगीरों व भक्तों को कोई समस्या न हो, उनकी सुरक्षा के लिए हम लोगों को बुलाया गया है.''

छतरपुर: देश के जाने-माने कथा वाचक व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'हिंदू जोड़ो यात्रा' को लेकर 160 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. बाबा बागेश्वर 10 दिनों में 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े से कड़े इंतजाम किए गए हैं. इतना ही नहीं यात्रा में अन्य सिलेब्रिटी व भक्तों की सुरक्षा के लिए देशभर से करीब 100 से ज्यादा बाउंसर तैनात किए गए हैं, जो बाबा के सुरक्षा घेरे के इर्द-गिर्द चौबीस घंटे ब्लैक ड्रेस में तैनात रहते हैं.

जानकारी देते हुए हिंदू जोड़ो यात्रा में तैनात बाउंसर आकाश गौतम (ETV Bharat)

हिन्दू एकता के लिए निकाली जा रही है पैदल यात्रा

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिन्दू एकता के लिए पैदल यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें देश-विदेश से लोग छतरपुर पहुंच चुके हैं और पैदल यात्रा में बाबा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. इस 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा में उनके साथ 20 हजार से ज्यादा भक्त चल रहे हैं, जिसमें वे रोजाना 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे. पैदल यात्रा का उद्देश्य देश से जाति भेदभाव, छुआछूत, ऊंच-नीच को खत्म कर हिन्दू को एकजुट करना है.

Bageshwar Dham Hindu Jodo Yatra
धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में तैनात हैं बाउंसर (ETV Bharat)

धीरेंद्र शास्त्री को प्राप्त है वाय श्रेणी की सुरक्षा

गौरतलब है कि बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इसमें एक से दो कमांडो और 8 सीआरपीएफ का सशस्त्र बल होता है. वहीं इस लेयर के बाहर भी पुलिस जवानों का सिक्योरिटी घेरा भी है. वहीं यात्रा में अन्य वीआईपी व भक्तों की सुरक्षा के लिए देशभर से 100 से ज्यादा बाउंसर बुलाए गए हैं, जो 24 घंटे बाबा के ईर्दगिर्द तैनात रहते हैं. इसके साथ ही 600 से ज्यादा पुलिस जवान पूरी यात्रा के लिए लगाए गए हैं. वहीं पुलिस के साथ बाबा की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए जयपुर, झांसी, कोटा, सहित देश भर के बॉडी गार्ड आए हुए हैं. यात्रा में बतौर बाउंस तैनात झांसी के आकाश गौतम ने ETV भारत को बताया, ''100 से 200 लोगों की टीम आई हुई है. जिसमें जयपुर, झांसी, कोटा, आगरा, मथुरा और हरियाणा के कई जिलों से बाउंसरों को इस यात्रा के लिए बुलाया गया है. राहगीरों व भक्तों को कोई समस्या न हो, उनकी सुरक्षा के लिए हम लोगों को बुलाया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.