भोपाल: मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं, जो 29 नवंबर तक चलेगी. यह धार्मिक यात्रा छतरपुर के करीब बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी. इन 9 दिनों में धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे. अब इस यात्रा को लेकर ही कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग मत हैं. 21 नवंबर को कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की.
बिल्ली से कहा जाए चूहों की रक्षा करो
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा जातिवाद मिटाने के लिए निकाली जा रही सनातन एकता यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा कि 'बिल्ली से कहा जाए चूहों की रक्षा करो. धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा ऐसे ही है. जो हिंदू धर्म में जातियों में विश्वास रखता हो. जातिवाद बढ़ाता हो और वो जातिवाद खत्म करने के लिए निकले. ये तो मजाक है. इसमें कोई दम नहीं है. बरैया ने कहा कि पूरे देश में जातिवाद है. ये लोग कहते हैं कि गाय के पेशाब से कैंसर ठीक होगा, तो एम्स क्यों खोल रहे हो. आज देश में जातिवाद और गुंडाराज चरम सीमा पर है.'
धीरेंद्र शास्त्री से 4 साल से मेरा परिचय
जयवर्धन सिंह ने कहा कि 'धर्म को लेकर हर व्यक्ति की अपनी निजी आस्था रहती है. हमारे परिवार ने निरंतर पीढ़ी दर पीढ़ी सनातन धर्म का पालन किया है. उन्होंने कहा कि मेरा धीरेंद्र शास्त्री से चार साल से परिचय है. जब मुझे खबर मिली कि वो सनातन एकता यात्रा शुरु करने जा रहे हैं. तो मैं वहां हाजिर हुआ. वहां मैंने बाबा को यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी.'
- हिंदू सनातन जोड़ो यात्रा में पहुंच रहे हैदराबाद विधायक टी राजा, बाबा बागेश्वर की सभा में होंगे शामिल
- बाबा बागेश्वर की यात्रा में देशभर से बुलाई गई बाउंसरों की फौज, सुरक्षा देखकर हर कोई हैरान
सनातन एकता यात्रा में जुड़े सभी दल के लोग
कांग्रेस विधायक ने कहा 'हर व्यक्ति चाहता है कि जाति के आधार पर कोई भेदभाव न हो. आखिर कांग्रेस भी जो बात कह रही है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. इसका उद्देश्य ये है कि जो कमजोर वर्ग है. जिनकी संख्या है, लेकिन उनको मौका नहीं मिल पा रहा है. आखिर उनकी भी तो गिनती हो. हर जाति का विकास तब होगा, जब हम समाज के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने भी बोला कि ये धार्मिक यात्रा है. इसमें भाजपा-कांग्रेस सभी के लोग जुड़े हुए हैं.'