इंदौर।सराफा बाजार में आए दिन हो रहीं चोरी की वारदात से पुलिस के साथ सराफा कारोबारी भी परेशान थे. उनकी दुकानों में पहुंचकर खरीदारी करने के लिए ज्वेलरी देखने वाली ज्यादातर महिलाएं ही होतीं थीं. ऐसे में इसी दौरान कुछ महिलाएं लाखों के सोने चांदी के जेवर पार कर चुकीं थी. इन्हें खोजना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी ,हालांकि पुलिस ने भी हार नहीं मानी और चोरी करने वाली महिलाओं के बारे में खुलासा कर दिया.
600 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले
सराफा में बार-बार दुकानदारों की नजरों में धूल झोंककर लाखों के जेवरात उनके सामने ही उड़ा रहीं थीं और दुकानदारों को इसकी कानों कान खबर नहीं लगती. पिछले दिनों फिर हुई एक चोरी के बाद ज्वेलर्स ने सोने चांदी के जेवरात का मिलान किया और कम पाए जाने पर पुलिस में शिकायत की और उन्हें अपनी दुकान में हुई चोरी के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस एक्टिव तो हुई लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा. पुलिस ने इस दौरान इंदौर में 600 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और उसके बाद उन्हें कुछ सुराग हाथ लगे और इसी आधार पर आगे की पड़ताल शुरू की.
टीकमगढ़ की महिलाएं निकलीं चोर
पुलिस ने जब कुछ सुराग मिलने पर जांच शुरू की तो पहले तो ये महिलाएं उज्जैन पहुंची और वहां से टीकमगढ़ निकल जातीं. चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने टीकमगढ़ पहुंचकर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात बरामद किए गए हैं तो वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी महिलाओं से पूछताछ करने में जुटी हुई है.