इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में जेल प्रहरी और उसके साथियों पर रात्रि गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी को पीटने के आरोप लगे हैं. आरोपियों ने उस पर वसूली के आरोप लगाते हुए जबरन अपनी कार में बैठा लिया और माफी मंगवाई. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया. घटना के कई घंटे बाद पुलिसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जेल प्रहरी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया वहां आरोपियों का जुलूस निकाला गया.
शराब पीने से रोका तो SI को बनाया बंधक
घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का जब रात्रि गश्त ड्यूटी पर थे तो बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरबिंदो हॉस्पिटल की सर्विस रोड पर कुछ युवक थार गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. सब इंस्पेक्टर ने उन्हें शराब पीने से रोका और वहां से जाने को कहा. इस बात पर चारों युवकों ने सब इंस्पेक्टर को नकली पुलिसकर्मी समझकर जमकर बदसलूकी की. उनको जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. वहीं हाथ जोड़कर माफी भी मंगवाई. चारों युवकों ने सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी और उनके पास मौजूद वायरलेस सेट तोड़ दिया. इसी के साथ सब इंस्पेक्टर पर वसूली के आरोप भी लगाए.
1 घंटे तक सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी
तकरीबन आधे से 1 घंटे तक सब इंस्पेक्टर के साथ युवकों के द्वारा बदसलूकी की जाती रही. इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने एफआरबी पुलिस को भी फोन लगाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह भी घटना स्थल पर 15 से 20 मिनट बाद पहुंची. उसके बाद आरोपी उन्हें छोड़कर वहां से फरार हो गए. सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का ने पूरे मामले की जानकारी बाणगंगा थाना प्रभारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की गई.