मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के लिए SI की वर्दी फाड़ी, कार में बंधक बना मांफी मंगवाई, फिर पुलिस ने की खातिरदारी - JAIL GUARD BEAT UP SI

इंदौर में जेल प्रहरी पर अपने साथियों के साथ SI को पीटने के आरोप लगे. उसकी वर्दी फाड़ी और कार में जबरन बैठाकर माफी मंगवाई.

Jail guard beat up SI
जेल प्रहरी ने SI की वर्दी फाड़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 9:22 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 10:22 AM IST

इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में जेल प्रहरी और उसके साथियों पर रात्रि गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी को पीटने के आरोप लगे हैं. आरोपियों ने उस पर वसूली के आरोप लगाते हुए जबरन अपनी कार में बैठा लिया और माफी मंगवाई. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया. घटना के कई घंटे बाद पुलिसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जेल प्रहरी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया वहां आरोपियों का जुलूस निकाला गया.

शराब पीने से रोका तो SI को बनाया बंधक
घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का जब रात्रि गश्त ड्यूटी पर थे तो बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरबिंदो हॉस्पिटल की सर्विस रोड पर कुछ युवक थार गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. सब इंस्पेक्टर ने उन्हें शराब पीने से रोका और वहां से जाने को कहा. इस बात पर चारों युवकों ने सब इंस्पेक्टर को नकली पुलिसकर्मी समझकर जमकर बदसलूकी की. उनको जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. वहीं हाथ जोड़कर माफी भी मंगवाई. चारों युवकों ने सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी और उनके पास मौजूद वायरलेस सेट तोड़ दिया. इसी के साथ सब इंस्पेक्टर पर वसूली के आरोप भी लगाए.

पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस (ETV Bharat)

1 घंटे तक सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी
तकरीबन आधे से 1 घंटे तक सब इंस्पेक्टर के साथ युवकों के द्वारा बदसलूकी की जाती रही. इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने एफआरबी पुलिस को भी फोन लगाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह भी घटना स्थल पर 15 से 20 मिनट बाद पहुंची. उसके बाद आरोपी उन्हें छोड़कर वहां से फरार हो गए. सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का ने पूरे मामले की जानकारी बाणगंगा थाना प्रभारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की गई.

जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

पुलिस ने दो आरोपियों का निकाला जुलूस
एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि, ''एक युवक की पहचान जेल प्रहरी विकास डाबी के रूप में हुई है. जो अलीराजपुर के जोबट में पदस्थ है. वीडियो में वह अपने अन्य तीन साथियों के साथ SI से बदसलूकी करते हुए दिखा. पुलिस ने जेल प्रहरी जोबट विकास डाबी और उसके एक साथी रवि को तो गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है.''

पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए जेल प्रहरी विकास डाबी और उसके मित्र रवि का उस क्षेत्र में जुलूस निकाला जिस क्षेत्र में उन्होंने सब इंस्पेक्टर से अभद्रता कर उनकी वर्दी फाड़ी थी. दौरान दोनों आरोपी कान पकड़कर पुलिस से माफी मांगते हुए भी नजर आए. बता दें कि जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो पुलिस को देख वह भागने लगे. इसी दौरान गिरने से उनके हाथ पैरों में चोटें आ गईं.

जीतू पटवारी बोले-इंदौर में थर्ड-डिग्री की सिक्योरिटी
इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने X हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''इंदौर में "थर्ड-डिग्री" की सिक्योरिटी है! मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री! फिर भी गुंडे पुलिस को पीट रहे हैं! मोहन यादव जी भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का किराया ₹910 है! कभी समय निकालिए! कानून व्यवस्था भले ही ठीक न हो, लेकिन वीडियो जरूर अच्छा बन जाएगा.''

Last Updated : Feb 7, 2025, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details