मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माइनस 8 डिग्री पर शक्ति की भक्ति, इंदौर के अनूठे गरबा का वीडियो देखते रह जाएंगे - INDORE ICE GARBA

इंदौर में माइनस 8 डिग्री टेम्परेचर में गरबा डांडिया रास का आयोजन हुआ. कड़कड़ाती ठंड में लड़कियों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर शानदार गरबा नृत्य किया.

INDORE ICE GARBA
कड़ाके की ठंड में महिलाओं ने किया गरबा रास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 6:03 PM IST

इंदौर: नवरात्रि पर्व में मां आदिशक्ति की आराधना के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. वहीं मां आदिशक्ति की आराधना और उन्हें खुश करने के लिए गरबा और डांडिया मुख्य रूप से मां की साधना का एक स्वरूप माना गया है. इंदौर से मां की आराधना का एक अनूठा उदाहरण सामने आया है. यहां लड़कियों ने माइनस 8 डिग्री तापमान पर गरबा किया.

पारंपरिक परिधान में बर्फ पर किया गरबा

इंदौर में शिमला कश्मीर का अहसास कराने वाले स्नो किंगडम में युवतियां और बालिकाएं गरबा का पारंपरिक रंग बिरंगा परिधान पहनकर पहुंचीं. खास बात यह रही कि इन युवतियों ने गरबा परिधान के अलावा स्नो हाउस के अंदर दाखिल होने के पहले ठंड से बचाव के लिए पहने जाने वाला विशेष सूट नहीं पहने. मां अंबे की आराधना में उन्हें इतनी शक्ति मिली कि उन्होंने गरबे के परिधान में ही माइनस 8 डिग्री तापमान वाले बर्फ पर गरबा किया.

माइनस 8 डिग्री तापमान में लड़कियों ने किया गरबा (ETV Bharat)

आदिशक्ति की कृपा से मिली गरबा करने की शक्ति

डांडिया कर मां को रिझाने वाली युवतियों ने कहा कि "यह शक्ति की आराधना का पर्व है. मां की कृपा और आशीर्वाद से माइनस 8 डिग्री वाले स्नो में पूरे उत्साह के साथ गरबा किया गया. दरअसल, सेंट्रल मॉल स्थित स्नो किंगडम हाउस में नवरात्रि के मौके पर अनूठे गरबा का आयोजन हुआ. यहां -8 डिग्री के तापमान में बर्फ पर युवतियों और बालिकाओं ने डांडिया रास किया. जिस ठंडे मौसम में कुछ मिनट भी खड़े रहना मुश्किल हो रहा था. वहां इन बालिकाओं ने गजब की शक्ति और उत्साह दिखाते हुए गरबा रास किया.

यहां पढ़ें...

छतरपुर पुलिस ने ड्यूटी की थकान और तनाव दूर करने का निकाला नायाब तरीका

नीमच में महिलाओं ने डांडिया नहीं हाथों में पकड़ी तलवार, राजपूती पोशाक पहनकर किया गरबा

मां की आराधना का सबसे अच्छा अनुभव

इंदौर शहर में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला जब इस तरह का अनूठा गरबा कर मां की आराधना की गई. बालिकाओं की शक्ति को देखकर हर कोई हैरान नजर आया. जहां बर्फ की ठंड से बचने के लिए यहां पहुंचने वाले लोग अलग-अलग तरह के सूट पहन रहे थे. वहीं गरबा करने वाली बालिकाएं अपने सामान्य पोशाक में ही गरबा कर रही थी. इनका कहना था कि "मां आदिशक्ति की ही कृपा है कि उन्हें मां की आराधना के लिए शक्ति मिल रही है और यह अनुभव उनके जीवन का सबसे अच्छा अनुभव है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details