इंदौर: नवरात्रि पर्व में मां आदिशक्ति की आराधना के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. वहीं मां आदिशक्ति की आराधना और उन्हें खुश करने के लिए गरबा और डांडिया मुख्य रूप से मां की साधना का एक स्वरूप माना गया है. इंदौर से मां की आराधना का एक अनूठा उदाहरण सामने आया है. यहां लड़कियों ने माइनस 8 डिग्री तापमान पर गरबा किया.
पारंपरिक परिधान में बर्फ पर किया गरबा
इंदौर में शिमला कश्मीर का अहसास कराने वाले स्नो किंगडम में युवतियां और बालिकाएं गरबा का पारंपरिक रंग बिरंगा परिधान पहनकर पहुंचीं. खास बात यह रही कि इन युवतियों ने गरबा परिधान के अलावा स्नो हाउस के अंदर दाखिल होने के पहले ठंड से बचाव के लिए पहने जाने वाला विशेष सूट नहीं पहने. मां अंबे की आराधना में उन्हें इतनी शक्ति मिली कि उन्होंने गरबे के परिधान में ही माइनस 8 डिग्री तापमान वाले बर्फ पर गरबा किया.
आदिशक्ति की कृपा से मिली गरबा करने की शक्ति
डांडिया कर मां को रिझाने वाली युवतियों ने कहा कि "यह शक्ति की आराधना का पर्व है. मां की कृपा और आशीर्वाद से माइनस 8 डिग्री वाले स्नो में पूरे उत्साह के साथ गरबा किया गया. दरअसल, सेंट्रल मॉल स्थित स्नो किंगडम हाउस में नवरात्रि के मौके पर अनूठे गरबा का आयोजन हुआ. यहां -8 डिग्री के तापमान में बर्फ पर युवतियों और बालिकाओं ने डांडिया रास किया. जिस ठंडे मौसम में कुछ मिनट भी खड़े रहना मुश्किल हो रहा था. वहां इन बालिकाओं ने गजब की शक्ति और उत्साह दिखाते हुए गरबा रास किया.