इंदौर। शहर में पति की हैवानियत सामने आई है. यहां एक पति ने सो रही पत्नी पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गया. इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की 4 दिनों के बाद मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी.
शराबी पति से चल रहा था विवाद
खजराना थाना क्षेत्र में एक वयक्ति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. खजराना पुलिस के मुताबिक मामला 30 साल की ममता चौधरी की मौत से जुड़ा हुआ है. छोटा बागड़दा में रहने वाले पति मोहन का पत्नी ममता से पारिवारिक विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि पति ज्यादा शराब पीता था और इसी कारण से पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी, जिसके चलते 4 साल पहले ही पत्नी ममता चौधरी अपने मायके खजराना में रहने आ गई थी. दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन 4 साल में ही दोनों में तकरार बढ़ गई थी. दोनों के दो छोटे बच्चे हैं. इसी के चलते पति आए दिन पत्नी के मायके पहुंचकर विवाद करता था. 15 दिन पहले भी इसी तरह की विवाद की बात सामने आई है.
4 मई को पत्नी पर किया जानलेवा हमला
4 मई की बीती रात पति मोहन पत्नी से मिलने पहुंचा था और यहां पर रात में महिला पर ईंट से हमला कर वहां से फरार हो गया. परिवारवालों ने जब महिला की चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह जागे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान 4 दिन बाद महिला की मौत हो गई.