इंदौर:मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी के बाल काटने की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी पर शंका करता था. बिना अनुमति पत्नी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने नागपुर चली गई थी. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसके बाद पति ने अपनी ही पत्नी के बाल काट दिए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
बिना अनुमति शादी पर जाने से नाराज था पति
इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पत्नी ने अपने पति पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि पति आए दिन उसके चरित्र पर शंका करता है. इसी दौरान पीड़िता ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि उसके दूर के रिश्तेदार की नागपुर में शादी होनी थी. जिसमें जाने की उसने अपने पति से अनुमति मांगी, लेकिन पति ने अनुमति नहीं दी. पत्नी फिर भी बिना अनुमति के नागपुर शादी में शामिल होने के लिए चली गई. जब लौटकर आई तो पति ने इस बात को लेकर विवाद किया और विवाद इतना बढ़ गया की पहले तो पति ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाद पत्नी के बाल भी काट दिए.
यहां पढ़ें... |