आपसी विवाद के बाद बंद कर लिया दरवाजा, पुलिस ने अंदर देखा तो मृत पड़े थे पति-पत्नी - Indore husband and wife suicide - INDORE HUSBAND AND WIFE SUICIDE
इंदौर में आपसी विवाद के बाद पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह पता नहीं चला पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक के कोई संतान नहीं थे, जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ होगा और दोनों ने आत्महत्या कर ली.
आपसी विवाद के बाद पति पत्नी ने किया आत्महत्या (ETV Bharat)
इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी ने आपसी विवाद के बाद आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि संजय वर्मा और उसकी पत्नी रेखा वर्मा के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों ने अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर लिया. पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया तो पति-पत्नी दोनों मृत पड़े हुए थे.
पति पत्नी ने की आत्महत्या पुलिस कर रही है जांच (ETV Bharat)
आपसी विवाद में किया आत्महत्या
शनि मंदिर गली में रहने वाले सोने-चांदी का व्यापारी संजय वर्मा (53) और उनकी पत्नी रेखा वर्मा (50) ने बुधवार देर रात आत्महत्या कर ली. घटना के बारे में संजय वर्मा के भाई ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था. बुधवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद दोनों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया तो उसने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी मृत पड़े थे. जिसके बाद मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया. आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है, पुलिस जांच में जुट गई है और अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक के कोई संतान नहीं थे, इसको लेकर विवाद की स्थिति बनी होगी और दोनों ने आत्महत्या कर लिया.
सुसाइड समस्या का हल नहीं
अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं और आपके मन में सुसाइड के विचार आ रहे हैं तो ठहरिए, क्योंकि सुसाइड किसी समस्या का हल नहीं हो सकता है. आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है. 04424640050 डायल करें और स्नेहा फाउंडेशन से बात करें. यहां आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई ना कोई मौजूद रहता है. यहां आपकी बात 24*7 सुनी जाएगी. इसके अलावा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन नंबर- 9152987821 पर सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.