इंदौर। शहर में तेजी से बढ़ते डेंगू के संक्रमण को रोकने और डेंगू के मच्छरों को खत्म करने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. बीते दिनों इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या 70 से 80 पहुंच गई. इस बीच स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के नियंत्रण के लिए हाईटेक ड्रोन उपलब्ध कराया गया है. ऐसा पहली बार किया जा रहा है, जहां डेंगू के मरीजों के बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ड्रोन का इस्तेमाल करेगा.
हाईटेक ड्रोन से होगा लार्वा नष्ट
सीएमएचओ डॉ बी एस सेतिया ने ड्रोन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में ड्रोन की मदद से मच्छरों का रेड अलर्ट एरिया डिफाइन कर सकेंगे. शहर के बड़े इमारत, पानी की खुली पड़ी टंकी, टायर और अन्य कई ऐसे जगह है, जहां बारिश के पानी के कारण लार्वा विकसित हो सकता है, लेकिन वहां कर्मचारी नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में इन जगहों पर हाईटेक ड्रोन से लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव कर लार्वा को मिटाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: |