मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर अब मच्छरों की खैर नहीं, अब ड्रोन से मारे जाएंगे डेंगू के मच्छर - Indore high tech drone

इंदौर में तेजी से बढ़ते डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए हाईटेक ड्रोन उपलब्ध कराया गया है. ऐसी जगह जहां कर्मचारी नहीं पहुंच पाते हैं, वहां भी हाईटेक ड्रोन से लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव कर लार्वा को मिटाने में मदद मिलेगी.

LARVAE DESTROYED BY HIGH TECH DRONE
हाईटेक ड्रोन से लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 5:40 PM IST

इंदौर। शहर में तेजी से बढ़ते डेंगू के संक्रमण को रोकने और डेंगू के मच्छरों को खत्म करने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. बीते दिनों इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या 70 से 80 पहुंच गई. इस बीच स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के नियंत्रण के लिए हाईटेक ड्रोन उपलब्ध कराया गया है. ऐसा पहली बार किया जा रहा है, जहां डेंगू के मरीजों के बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ड्रोन का इस्तेमाल करेगा.

हाईटेक ड्रोन मदद से मच्छरों का होगा खात्मा (ETV Bharat)

हाईटेक ड्रोन से होगा लार्वा नष्ट

सीएमएचओ डॉ बी एस सेतिया ने ड्रोन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में ड्रोन की मदद से मच्छरों का रेड अलर्ट एरिया डिफाइन कर सकेंगे. शहर के बड़े इमारत, पानी की खुली पड़ी टंकी, टायर और अन्य कई ऐसे जगह है, जहां बारिश के पानी के कारण लार्वा विकसित हो सकता है, लेकिन वहां कर्मचारी नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में इन जगहों पर हाईटेक ड्रोन से लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव कर लार्वा को मिटाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:

भारत के सबसे स्वच्छ शहर में फैला डेंगू, 8 लोग बीमार, 15 मकानों में मिला लार्वा

घर में लगा है मनी प्लांट तो होंगे डेंगू का शिकार, बचने के लिए तत्काल करें ये उपाय

कारगर हुआ ड्रोन तो बढ़ाई जाएगी संख्या

बारिश का सीजन शुरू होते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके कारण मलेरिया, डेंगू समेत कई बीमारियों के मरीज बड़ी संख्या अस्पताल में पहुंच रहे हैं. डॉ सेतिया ने कहा कि वर्तमान में केवल इंदौर में ही ड्रोन दिया गया है, यदि डेंगू के मरीजों में कमी आती है तो ड्रोन की संख्या और बढ़ाई जा सकती है. हाईटेक ड्रोन मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी और अधिकारी काफी खुश है, उन्हें अब डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि हाईटेक ड्रोन बढ़ते मच्छरों के नियंत्रण पर कितना प्रभावी साबित हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details