इंदौर। इंदौर की एक कॉलोनी में खुदाई के दौरान जो चीजें सामने आईं हैं उसने लोगों को हैरान करके रख दिया है. यहां एक पुजारी को सपने में हनुमान जी के दर्शन हुए, दावा है कि सपने में दर्शन के बाद जब पुजारी ने अपने घर के सामने बने गार्डन में खुदाई की तो एक हनुमान प्रतिमा निकली. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. और कुछ लोगों ने उस मूर्ति की पूजा अर्चना भी शूरू कर दी.
जानें क्या है पूरा मामला
ये मामला मारवाड़ी अग्रवाल कॉलोनी का है. जहां अचानक खुदाई के दौरान हनुमान जी की तकरीबन 3 फीट ऊंची पुरानी एक प्रतिमा मिली है. यह कॉलोनी इसके पहले भी चर्चा में रह चुकी है. दरअसल, बीते दिनों इस कॉलोनी में बने मकानों को प्रशासन द्वारा तोड़ा जा रहा था, लेकिन विधायक उषा ठाकुर के मना करने पर यह काम रोक दिया गया था. अब यह कॉलोनी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, यहां के निवासी एक पुजारी ने कहा, ''बीते कई दिनों से मेरा शरीर भारी लग रहा था और सपने में कहीं खुदाई के दौरान भगवान की मूर्ति निकलते हुए दिख रही थी. पहले मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा था लेकिन मैंने इस बारे में लोगों को बताया तो लोगों ने मेरे साथ यहां खुदाई शुरू कर दी. फिर तीसरी जगह खोदते हुए हमें एक मूर्ति मिली.''