मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में दोस्त के साथ सुनसान इलाके में रील बनाने गई युवती से दो युवकों ने किया घिनौना कृत्य - Indore Girl Abused Two Youth - INDORE GIRL ABUSED TWO YOUTH

इंदौर में एक युवती के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती अपने दोस्त के साथ सुनसान जगह पर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए गई. वहां पर युवती के दो और दोस्त आ गए. उन्होंने युवती के दोस्त को घायल कर घिनौना काम किया.

INDORE GIRL ABUSED TWO YOUTH
युवती को हवस का शिकार बनाया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 7:56 PM IST

इंदौर।सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रील बनाने के लिए अपने सहयोगी के साथ सुनसान इलाके में गई. वहां उसी के दो और दोस्त पहुंच गए, जिन्होंने युवती को हवस का शिकार बनाया. मामला शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है. पीड़िता द्वारा मल्हार गंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने बयान में बताया कि वह अपने दोस्त जुनैद के साथ रील बनाने के लिए खुड़ैल क्षेत्र में गई थी. जहां पर जुनैद ने रील बनाने के लिए अपने दो दोस्तों को बुलाया, जिनका नाम इस्लामुद्दीन और रिजवान बताया जा रहा है.

रील बनाने गई युवती के साथ दो युवकों ने किया घिनौना कृत्य (ETV BHARAT)

युवती के साथी को पीटकर बेहोश किया

दोनों युवकों ने रील बनाने के बाद जुनैद पर हमला कर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ दोनों युवकों ने दुष्कर्म किया. मल्हारगंज पुलिस ने जीरो पर कायमी कर आगे की कार्रवाई के लिए खुड़ैल पुलिस को जांच सौंप दी है. प्रकरण दर्ज करने के बाद भी जब पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र में केस रेफर किया तो सीमा क्षेत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसके चलते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अब इस पूरे मामले में जांच कर आगे कार्रवाई करेंगे.

ALSO READ :

इंदौर में महिला को अश्लील फिल्म दिखाई, नग्न डांस कराया, फिर भेड़िये की तरह नोचने लगे शरीर

पानी पीने के बहाने अकेली महिला के घर घुसा सरपंच, फिर दुष्कर्म कर हुआ फरार, खोज में जुटी पुलिस

दो पुलिस थाना क्षेत्रों में उलझा मामला

वारदात की जानकारी जब खुड़ैल पुलिस को लगी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई. खुड़ैल पुलिस ने तेजाजी नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी. अब ये मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया है. आला अफसर ही पुलिस थाना क्षेत्र का सीमा विवाद सुलझाएंगे. इस मामले में डीसीपी विनोद कुमार मीणाका कहना है "युवती ने शिकायत की है कि दो लोगों ने दुष्कर्म किया है. मामले की जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details