इंदौर।इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट को लेकर महिला सहित मार्केटिंग टीम के सदस्य ने फरियादी से ज्यादा पैसे वसूल लिये. इस पूरे मामले की जानकारी जब निगम से जुड़े हुए अधिकारियों को लगी तो उन्होंने पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. Fraud in Name of PM Awas Yojana.
फ्लैट की ज्यादा कीमत वसूली
पूरा मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है. सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र के एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि ''प्रधानमंत्री आवास योजना की मार्केटिंग टीम के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, उन्होंने फ्लैट की तय कीमत से ज्यादा कीमत एक बुजुर्ग से वसूली है. फरियादी महेश शर्मा निवासी सिमरन रोड की शिकायत पर आरोपी संजीव और नेहा लंबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.