इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर जिला कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी सहित उनके एक मित्र को हत्या के प्रयास के मामले में बरी कर दिया है. दरअसल, साल 2006 में पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी ने इन दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कराया था. 18 साल बाद जिला कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दोनों को बरी कर दिया है.
2006 में पूर्व पार्षद पर हुआ था हमला
ये मामला साल 2006 का बताया जाता है, जब कांग्रेस के पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी को सुयश अस्पताल में किसी ने गोली मार दी थी. इस मामले में पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी ने कांग्रेस के ही पूर्व विधायक अश्विन जोशी और उनके मित्र इलियास ओलंपिक पर गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी की शिकायत पर अश्विन जोशी और उनके मित्र के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. वहीं प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को कोर्ट के समक्ष रखा.
ये भी पढ़ें: |