इंदौर। परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के क्लर्क कॉलोनी में मांगीलाल बद्रीलाल ब्रदर की बिल्डिंग में आग लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग खाक हो गई. सूचना मिलते ही एसीपी विनोद दीक्षित और पार्षद राजू भदौरिया मौके पर पहुंचे. हादसे में बिल्डिंग के अंदर इस दौरान एक महिला और मयंक नामक व्यक्ति मौजूद थे. आगजनी के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने तत्काल निकाला और दोनों को अस्पताल भेजा. लेकिन दुखद ये है कि महिला की मौत हो गई.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट संभव
आग से झुलसे मयंक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. दमकल विभाग और क्षेत्रीय रहवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल वाहनों ने पानी के 10 टैंकरों का इस्तेमाल किया. यह बिल्डिंग रहवासी इलााके में है. इसलिए इस बात का खतरा था कि आग आसपास के मकानों को चपेट में ले सकती है. लेकिन दमकल विभाग की टीम के साथ ही रहवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.