इंदौर। आबकारी विभाग की टीम ने इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक घर से लाखों रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. बताया जा रहा है आरोपी घर से शराब की तस्करी करता था. आरोपी अरुण उर्फ सोनू चौहान से मामले में पूछताछ की जा रही है. आरोपी लाखों की महंगी शराब मंगवाकर हरियाणा, मुंबई, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से कम कीमत शहर में सप्लाई करता था और इसे ब्लैक मार्केट में बेचता था.
11 लाख का शराब जब्त
आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भंवरकुआं चौराहे के पास स्थित गुलाब भवन क्षेत्र के एक घर से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर अधिकारियों ने गुलाब भवन के उस घर में छापा मारा, जहां पर 10 पेटी महंगी अंग्रेजी और अन्य शराब जब्त किया गया. जब्त किये गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए बताई गई.
ये भी पढ़ें: |