इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर को अब विकास की दृष्टि से भी पहले नंबर पर लाने की कवायद शुरू हो गई है. इंदौर में विभिन्न सेक्टर में विकास की संभावना तलाशने के साथ ही इंदौर डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ वर्षों में इस प्लान के लागू होने के साथ इंदौर अन्य महानगरों की तुलना में सबसे तेजी से विकसित शहरों की सूची में शामिल होगा. Indore Will Establish Education Hub
इंदौर में क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस
दरअसल मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार बनने के बाद माना जा रहा है कि उज्जैन के साथ इंदौर को डॉ. मोहन यादव सरकार में विकास की दृष्टि से सर्वाधिक फायदा होगा. इसी स्थिति के मद्देनजर राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर को देश के चुनिंदा शहरों में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है. विजयवर्गीय के मुताबिक इंदौर में क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया जाए तो इंदौर देश का एजुकेशन हब बन सकता है.
उत्कृष्ट डॉक्टरों की बड़ी संख्या
फिलहाल यह माना जाता है कि अच्छी पढ़ाई करने के लिए देशभर के बच्चे कोटा और पुणे जैसे शहरों में जाते हैं. लेकिन अब कोशिश की जा रही है कि इंदौर में देश के उत्कृष्ट शिक्षा संस्थानों की तरह ही क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया जाए. इसके लिए जल्द ही राज्य शासन की इंदौर के शिक्षाविदों के साथ बैठक होना तय है. वहीं, जनप्रतिनिधियों को भी इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा इंदौर एजुकेशन के साथ मेडिकल हब के रूप में भी जाना जाता है. यही वजह है कि यहां पर क्वालिटी एजुकेशन के साथ मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तेजी से बढ़ाने की तैयारी है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इंदौर में उत्कृष्ट डॉक्टरों की बड़ी संख्या है.