इंदौर। इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर शहर में अफीम और कोकीन की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए की ब्राउन शुगर और कोकीन भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.
इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले
इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी करवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखो रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है. क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से सूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति कोकीन और अफीम की तस्करी लगातार कर रहे हैं. इस पर क्राइम ब्रांच व थाना तुकोगंज की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया