मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहां से आते हैं ऐसे Idea! कार के नीचे छुपे थे सोने के बिस्किट, दुबई से अवैध तरीके से लाये गए कीमती रत्न - gems and gold recovered at airport - GEMS AND GOLD RECOVERED AT AIRPORT

डीआरआई की टीम ने इंदौर एयरपोर्ट पर 2 बड़ी कार्रवाइयां की हैं. शारजाह (दुबई) से अवैध तरीके से कीमती रत्न लेकर आ रहे युवक को पकड़कर उसके पास से रतन बरामद किये हैं. वहीं एयरपोर्ट पर ही टीम ने एक कार के नीचे छुपे 2.253 किलो सोने के बिस्किट जब्त किये हैं.

gems and gold recovered at airport
कीमती रत्न और सोने के बिस्किट बरामद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 2:07 PM IST

इंदौर।इंदौर एयरपोर्ट पर कुछ लोग अवैध तरीके से सोना और कीमती रतन को छुपा कर ले जा रहे थे. सूचना पर डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अवैध सोना और विभिन्न तरह के रतन को बरामद किया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पहली करवाई डीआरआई के द्वारा इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर देर रात की गई. डीआरआई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शारजाह (दुबई) से आने वाली एक फ्लाइट में अवैध तरीके से एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में हीरे, अन्य कीमती रत्न और जेवरात लेकर आ रहा है.

दुबई से आया कीमती रत्नों का जखीरा

इसी सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. जब उनसे पूछताछ की गई तो वह अपने आपको बचाते हुए नजर आया. लेकिन जांच पड़ताल के दौरान उस व्यक्ति के पास से 40 प्राकृतिक हीरे, 670 रूबी माणिक, एक पन्ना और एक नीलम बरामद किया है. वहीं, जांच पड़ताल के दौरान यात्री के द्वारा बिना घोषित किए व ड्यूटी चुकाए रतन को विदेश से इंदौर लाया जा रहा था. बताया जाता है कि प्राकृतिक हीरे व रतन पर कीमत के लगभग पांच प्रतिशत ड्यूटी लागू होती है. वहीं, डीआरआई ने सभी रतनों को जप्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Also Read:

सोना तस्करी का हैरान करने वाला तरीका! इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से आई महिला ने सोने का पेस्ट बनाकर कपड़ों में अंदर चिपकाया

इंडिगो फ्लाइट पर यात्री ने टॉयलेट में छिपा दिया 3 करोड़ का सोना, चेन्नई एयरपोर्ट पर कुछ यूं हुआ बरामद

MP Gold Recovered: रतलाम में पकड़ी गई दशक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी, मुंबई से आया था सोना, एमपी, राजस्थान व गुजरात में होनी थी डिलीवरी

कार से सोने के बिस्किट बरामद

वहीं, दूसरी कार्रवाई करते हुए डीआरआई की टीम ने बड़ी मात्रा में ढाई किलो सोना जब्त किया है. बताया जा रहा है कि सोने को अवैध रूप से इंदौर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से कहीं ले जाया जा रहा था. जब एयरपोर्ट से उतरकर युवक अवैध तरीके से सोने को लेकर कार में बैठा तो डीआरआई की टीम ने कार को रोककर जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान कार में फ्लोर के नीचे एक केबिन बनाया हुआ था. जिसके नीचे 2.253 किलो सोने के बिस्किट छुपाकर रखे थे, जिसे टीम ने बरामद कर लिया. सोने की कीमत तकरीबन एक करोड़ 63 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले डीआरआई की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jun 10, 2024, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details