इंदौर।दिल्ली में हुए हादसे के बाद राज्य शासन की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत इंदौर जिले में भी बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट के खिलाफ जांच की गई. जांच में करीब 50 से ज्यादा ऐसे हॉस्टल मिले, जो भवरकुआं क्षेत्र में बेसमेंट में संचालित किया जा रहे थे. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इन तमाम कोचिंग सेंटर को सील करवा दिया. ऐसे में अचानक छात्र-छात्राओं के सामने कोचिंग और लाइब्रेरी की सुविधा छिन गई.
मुख्यमंत्री ने दिया कलेक्टर को आदेश
हाल ही में यह मामला जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोचिंग के छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए. लिहाजा, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अब भंवरकुआं क्षेत्र में ही रेडक्रॉस के जरिए लाइब्रेरी संचालित करने का फैसला किया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार भंवरकुआ क्षेत्र में जल्द ही लाइब्रेरी शुरू की जायेगी. इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |