इंदौर: देश और दुनिया के विभिन्न डेस्टिनेशंस तक पहुंचने के लिए इंदौर एयरपोर्ट अब ढाई हजार यात्रियों को हर घंटे की सुविधा देने जा रहा है. दरअसल, लगातार बढ़ते ट्रैफिक और विभिन्न डेस्टिनेशन की मांग को देखते हुए अब एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल से भी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. यहां से 18 एटीआर फ्लाइट के अलावा इंदौर- शाहजहां इंटरनेशनल फ्लाइट भी उड़ान भर सकेगी.
ओल्ड टर्मिनल का किया जा रहा रेनोवेशन
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर प्रतिदिन करीब 5000 फुट फाल के कारण यहां से देश के लगभग सभी बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी स्थापित हुई है. लिहाजा यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल का रेनोवेशन किया जा रहा है. स्थानीय सांसद और एयरपोर्ट परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया "नई टर्मिनल के अलावा 41 करोड़ की लागत से 6 हजार स्क्वायर मीटर में तैयार हो रहे ओल्ड टर्मिनल को सभी सुविधाओं युक्त बनाया जा रहा है."
उन्होंने कहा "जल्द ही इस ओल्ड टर्मिनल से उड़ाने शुरू हो जाएगी. ओल्ड टर्मिनल के शुरू होने से इंदौर एयरपोर्ट में एक साथ दो स्थानों से उड़ान भरी जा सकेगी. इसके अलावा इंदौर से न केवल हर घंटे 1 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे बल्कि देश-विदेश के लिए फ्लाइट की संख्या भी बढ़ जाएगी."
2500 तक बढ़ जाएगी यात्रियों की संख्या
गौरतलब है कि मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग से हर घंटे करीब 1500 यात्री सफर करते हैं. दोनों टर्मिनल शुरू होने के बाद यह संख्या 2500 यात्री तक बढ़ जाएगी. ओल्ड टर्मिनल के शुरू होने से वर्तमान टर्मिनल पर एक तिहाई यात्री दबाव कम होगा और कई नई फ्लाइटों का संचालन शुरू हो सकेगा. अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में शारजाह की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन और बाकी दिन ओल्ड टर्मिनल से डोमेस्टिक फ्लाइट के यात्री आवाजाही कर सकेंगे.
फिलहाल ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसके अलावा इस टर्मिनल पर इमिग्रेशन ऑफिस बनाया गया है और इस इसपर इंदौर से वाराणसी, राजकोट, अहमदाबाद, रायपुर जाने वाले एटीआर शिफ्ट किए जाएंगे.