इंदौर:इंदौर में बढ़ते ट्रैफिक के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में 10.66 प्रतिशत ज्यादा है. इसलिए पर्यावरण को लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) प्रशासन अब पर्यावरण के साथ ऊर्जा संरक्षण को लेकर गंभीर है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश सिंघई बताते हैं "विश्वविद्यालय के 33 शिक्षण विभाग समेत अन्य केंद्रों में उपयोग होने वाली बिजली का खर्च 10 लाख रुपए है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिकांश विभागों के परिसर की छत पर सोलर प्लांट लगवाए हैं लेकिन फिर भी ऊर्जा संरक्षण जरूरी है."
डीएवीवी में चलेगा रोक टोको अभियान
अब विश्वविद्यालय में रोको टोको अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में कोशिश की जाएगी कि बिजली का उपयोग शिक्षण की जरूरत और उपयोगिता के आधार पर ही किया जाए, जिससे कि विश्वविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण हो सके. इसके लिए क्लास शुरू होने पर ही लाइट एवं पंखे चलाए जाएंगे. क्लास खत्म होते ही इन्हें बंद करने की जिम्मेदारी प्राध्यापक की निगरानी में छात्रों की होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय के सभी विभागों को निर्देश दिए जा रहे हैं. इसमें कहा जा रहा है कि क्लास से आखिरी में निकलने वाला जो भी शख्स होगा उसकी जिम्मेदारी लाइट बंद करने की होगी. इसकी निगरानी या तो प्राध्यापक करेंगे या संबंधित विभाग के विभाग अध्यक्ष.