इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में डेंगू का बड़ा मामला सामने आया है. शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक गांव में डेंगू के तकरीबन 85 मामले सामने आए हैं. सभी गंभीर मरीजों को इलाज के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ही गांव में डेंगू के इतने ज्यादा केस सामने आने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है. रोकथाम के लिए फॉगिंग कराई जा रही है.
लगभग हर घर में एक मरीज
इंदौर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर जलोदिया पंथ गांव स्थित है. करीब 2000 की आबादी वाले इस गांव में एक साथ डेंगू के करीब 85 मामले सामने आए हैं. यहां करीब हर घर में एक मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में मामला आते ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हो गए. अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गंभीर मरीजों को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. इसके अलावा ग्रामीणों के सहयोग से पूरे गांव में फॉगिंग कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: |