इंदौर।कांग्रेस नेताओं ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर पेपर लीक मामले में दोषी कॉलेजों की मान्यता निरस्त करने की मांग की. इसके साथ ही कॉलेज संचालकों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. सज्जन सिंह वर्मा का कहना है "एमबीए पेपर लीक मामले में अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है."
अक्षय बम के कॉलेज की मान्यता निरस्त करने की मांग
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने कहा "भाजपा नेता अक्षय बम के आइडियलिक कॉलेज में एमबीए का पेपर लीक हुआ पर अब तक इस कॉलेज की मान्यता निरस्त नहीं की गई है और ना ही कॉलेज संचालक अक्षय बम के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है." कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि कॉलेज संचालक भाजपा नेता अक्षय बम को बचाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति रेनू जैन से मुलाकात कार्यालय आइडियलिक महाविद्यालय की मान्यता निरस्त किए जाने के साथ-साथ कॉलेज संचालक और भाजपा नेता अक्षय बम के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाने की मांग की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |