इंदौर।इंदौर पुलिस को मोबाइल फोन चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इस बीच पुलिस ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने और लूटने एक बदमाश को दबोचा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पकड़ा. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि थाना तुकोगंज थाना पर हुई शिकायत में फरियादी ने बताया था कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आकर मोबाइल छुड़ाकर ले गए. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया. आरोपियों के हुलिया के आधार पर व वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की गई.
बदमाश से तीन मोबाइल फोन जब्त, दूसरे आरोपी की तलाश
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर ने बताया कि इंदौर निवासी आरोपी भावेश गुर्जर इंदौर निवासी व विशाल इसी इलाके में घूम रहे हैं. पुलिस ने दबिश देकर भावेश गुर्जर को उसकी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ पर भावेश गुर्जर द्वारा तीन मोबाइल जब्त किए गए. उसका साथी आरोपी विशाल अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी को रिमांड लिया गया है. उससे और मोबाइल मिलने की संभावना है.