इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में सप्लाई हो रही एमडी ड्रग्स के तार राजस्थान से जुड़े हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एमडी ड्रग्स सप्लाई को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान के झालावाड़ से एक बड़े ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 50 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त की है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है जिससे इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
50 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने कुछ दिनों पहले पकड़े गए ड्रग्स सप्लाई के आरोपियों से पूछताछ की थी. इनसे पूछताछ के आधार पर झालावाड़ से एक आरोपी परवेज हुसैन को गिरफ्तार किया गया. इस तस्कर से 50 लाख की एमडी ड्रग्स भी जब्त की है.
ड्रग्स सप्लाई का राजस्थान से मध्य प्रदेश कनेक्शन
बता दें कि कुछ दिनों पहले इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने रोशन और राजू को एमडी ड्रग्स बेचते हुए गिरफ्तार किया था. इन्हीं दो आरोपियों से पुलिस को राजस्थान के परवेज के बारे में जानकारी मिली थी. उसी के आधार पर पुलिस ने परवेज हुसैन को गिरफ्तार किया और उसके पास से 50 लाख रुपये कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद की है. आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह इंदौर में ड्रग्स सप्लाई करता था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और जानकारियां मिल सकती हैं.
'राजस्थान में ड्रग्स तस्करों का है नेटवर्क'
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतियाका कहना है कि "पकड़े गए आरोपी का मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान के ड्रग्स तस्करों के साथ नेटवर्क है. उसकी गिरफ्त में आने के बाद निश्चित तौर पर कुछ और ड्रग्स तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में जल्द आ सकते हैं, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है."