मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस सुस्त तो कांग्रेस नेता चुस्त, अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी के लिए बनी रणनीति - indore congress strategy for bam - INDORE CONGRESS STRATEGY FOR BAM

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किए लेकिन कांग्रेस ने इसके लिए 55 सदस्यीय निगरानी उड़नदस्ता गठित किया है. बता दें कि अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. बम ने ऐन मौके पर कांग्रेस को धोखा देकर नामांकन वापस ले लिया था.

indore congress strategy for bam
अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी के लिए बनी रणनीति (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 9:55 AM IST

इंदौर।लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से भाजपा में आए कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए अब कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है. बम के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तारी होना बाकी है. लिहाजा कांग्रेस ने अब 55 सदस्यीय उड़नदस्ता दल बनाया है. ये टीम पुलिस को अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए लगातार लोकेशन और जानकारी उपलब्ध कराएगी. बता दें कि ये पहला मौका है जब किसी पूर्व प्रत्याशी को गिरफ्तार करने के लिए किसी राजनीतिक दल ने इस तरह का मोर्चा संभाला हो.

कांग्रेस नेता बम को देखते ही देंगे पुलिस को जानकारी

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के मुताबिक "लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. अक्षय बम पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज है. हाल ही में कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है. लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. लिहाजा अक्षय बम को गिरफ्तार करवाने के लिए कांग्रेस ने उड़नदस्ते का गठन किया है. उड़नदस्ता अपने-अपने क्षेत्रो मे धारा 307 के मुल्जिम अक्षय बम पर निगरानी रखेगा और जहां कहीं भी दिखा तो या छुपा होगा तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर 0731-2522500 या संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को या फिर पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100306, उप-पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100411को जानकारी देकर गिरफ्तार करवाने मे सहयोग करेगा."

मतदान वाले दिन भी घूमता रहा बम

गौरतलब है अक्षय बम पर कोर्ट के आदेश पर धारा 307 बढ़ाई गई थी. 10 मई को अक्षय बम को कोर्ट में पेश होना था. मगर वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इंदौर में ही कई कार्यक्रमों में उसे देखा गया. कोर्ट के आदेश पर वारंट निकलने के बाद भी 13 मई को मतदान वाले दिन विधानसभा-4 के सिंधी कॉलोनी मतदान केंद्रो पर उसे घूमते हुए देखा गया. उस दौरान भी कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने उसका पीछा किया लेकिन वह वहां से भाग गया.

ALSO READ:

कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी में आए अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम, भटक गया था रास्ता, अब सही मार्ग पर

ये है कांग्रेस का 55 सदस्यीय उड़नदस्ता

(1)देवेंद्र सिंह यादव (2)विवेक खंडेलवाल(3)गिरीश जोशी(4)मुकेश ठाकुर(5)हिमांशु यादव(6)गट्टू यादव(7)नीतिश भारद्वाज(8)राजू पाल(9)संजय शुक्ला(10)भूपेंद्र केतके(11)जगदीश जाम्बेकर(12)दिलीप ठक्कर(13)दिनेश तंवर(14)विनोद जगताप(15)पी.के उपाध्याय(16)आलमगीर मंसूरी(17)राजीव शर्मा(18)यशपाल गहलोत(19)रमेश घाटे(20)चंदन सोनकिया(21)रवि विश्वकर्मा(22)पप्पू यादव(23)राजू बजरंगी(24)मोहन चौहान(25)अलीम शेख(26)सिराज खान(27)धर्मेंद्र ठाकुर(28)राजू यादव(29)सरफराज अंसारी(30)इसरार खान(31)राजीव शर्मा(32)पीयूष भीटे(33)शहजाद हुसैन(34)सुनील सिंह अवधिया(35)राजेश जायसवाल(36)विनोद वर्मा(37)ओमप्रकाश लाहौरी(38)संजय यादव(39)शकील ठेकेदार(40)घनश्याम जोशी(41)दानिश खान(42)हर्ष जैन(43)सरदारमल जैन(44)उमेश बघेल(45)सुधीर जैन(46)राजा जोगी(47)कालू रत्नाकर(48)दीपक छाबड़ा(49)दीपक वानखेड़े(50)विजय बौरासी(51)खलील मुल्तानी(52)यतींद्र वर्मा(53)शहजाद हुसैन(54)सुनील कश्यप(55)नितेश राजौरिया).

ABOUT THE AUTHOR

...view details