इंदौर।लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से भाजपा में आए कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए अब कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है. बम के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तारी होना बाकी है. लिहाजा कांग्रेस ने अब 55 सदस्यीय उड़नदस्ता दल बनाया है. ये टीम पुलिस को अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए लगातार लोकेशन और जानकारी उपलब्ध कराएगी. बता दें कि ये पहला मौका है जब किसी पूर्व प्रत्याशी को गिरफ्तार करने के लिए किसी राजनीतिक दल ने इस तरह का मोर्चा संभाला हो.
कांग्रेस नेता बम को देखते ही देंगे पुलिस को जानकारी
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के मुताबिक "लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. अक्षय बम पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज है. हाल ही में कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है. लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. लिहाजा अक्षय बम को गिरफ्तार करवाने के लिए कांग्रेस ने उड़नदस्ते का गठन किया है. उड़नदस्ता अपने-अपने क्षेत्रो मे धारा 307 के मुल्जिम अक्षय बम पर निगरानी रखेगा और जहां कहीं भी दिखा तो या छुपा होगा तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर 0731-2522500 या संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को या फिर पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100306, उप-पुलिस कमिश्नर नम्बर 7049100411को जानकारी देकर गिरफ्तार करवाने मे सहयोग करेगा."
मतदान वाले दिन भी घूमता रहा बम
गौरतलब है अक्षय बम पर कोर्ट के आदेश पर धारा 307 बढ़ाई गई थी. 10 मई को अक्षय बम को कोर्ट में पेश होना था. मगर वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इंदौर में ही कई कार्यक्रमों में उसे देखा गया. कोर्ट के आदेश पर वारंट निकलने के बाद भी 13 मई को मतदान वाले दिन विधानसभा-4 के सिंधी कॉलोनी मतदान केंद्रो पर उसे घूमते हुए देखा गया. उस दौरान भी कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने उसका पीछा किया लेकिन वह वहां से भाग गया.