मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'NOTA' की राह पर इंदौर! कांग्रेस कार्यालय पर बनाया सेल्फी प्वाइंट, कांग्रेस की अपील पर वोटर्स रिएक्शन - indore vote for nota campaign - INDORE VOTE FOR NOTA CAMPAIGN

इंदौर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है. अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस नोटा के समर्थन में उतर आई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर सेल्फी प्वाइंट बनाया है और लोगों से नोटा पर वोट देने की अपील की जा रही है.

Selfie point made at Congress office
कांग्रेस कार्यालय पर बनाया सेल्फी प्वाइंट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 11:40 AM IST

Updated : May 11, 2024, 12:49 PM IST

किसे करेगा इंदौर वोट (Etv Bharat)

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी का दामन थाम लिया. उसके बाद से कांग्रेस नोटा को वोट देने की अपील इंदौर शहर की जनता से कर रही है. इसी कड़ी में अलग-अलग तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर नोटा पर वोट देने की बात कह रहे हैं. वहीं अब सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से भी कांग्रेस कार्यकर्ता नोटा को वोट देने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस कार्यालय में बनाए सेल्फी प्वाइंट

इंदौर में कांग्रेस ने गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय के नीचे सेल्फी प्वाइंट बनाया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा नोटा पर वोट देने की अपील करता हुआ सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है. वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभगीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि ''गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर नोटा सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. इस सेल्फी प्वाइंट पर कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता अपनी नोटा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करेगी.''

Also Read:

इंदौर लोकसभा सीट पर घमासान! कांग्रेस ने 'नोटा' को बनाया उम्मीदवार, ऑटो पर नोटा का पोस्टर देख तिलमिलाई BJP - Indore NOTA Poster On Rickshaws

भगवा ऑटो चालक संघ ने हटाया कांग्रेस का नोटा वाला पोस्टर, कहा जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस - Auto Union Removed NOTA Poster

इंदौर में नोटा के प्रचार के लिए कांग्रेस का नया फॉरमूला, घूम- घूमकर पिला रहे हैं ये अनोखी चाय - Congress Served NOTA Tea In Indore

लोगों ने कहा-नोटा को देंगे वोट

विवेक खंडेलवाल ने कहा कि ''जिस तरह भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है, इससे आम जनता में रोष व्याप्त है. भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता इस बार नोटा पर ही वोट करेगी. कांग्रेस ने निरंतर अभियान चला रखा है.'' वही सेल्फी प्वाइंट पर महिला, युवा, बुजुर्ग ने अपनी सेल्फी ली और कहा कि इस बार हम नोटा को वोट देंगे और लोगों से भी नोटा पर वोट देने की अपील करेंगे.

नोटा से घबराई भाजपा

निश्चित तौर पर कांग्रेस जिस तरह से अलग-अलग तरह से नोटा को वोट देने के लिए प्रचार प्रसार कर रही है उससे बीजेपी काफी घबरा रही है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री एक ही दिन में इंदौर में तीन जगह पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जहां वह इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो वही इंदौर में रोड शो करने भी पहुंचेंगे. अब देखना होगा की क्या कांग्रेस की अपील का जनता पर असर होगा या नहीं.

Last Updated : May 11, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details