मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग के तांडव में लाखों का सामान स्वाहा, इंदौर के प्लाईवुड गोदाम में लगी आग

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई. इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

INDORE CHANDAN NAGAR PLYWOOD WAREHOUSE
इंदौर में प्लाईवुड गोदाम में लगी हुई आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 1:27 PM IST

इंदौर: देश भर में दीपावली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में जमकर आतिशबाजी भी की गई, लेकिन आतिशबाजी के कारण इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक आगजनी की घटना सामने आई है. जहां देखते ही देखते प्लाईवुड का पूरा गोडाउन जलकर खाक हो गया है.

इंदौर में प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग

आगजनी की घटना इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात चंदन नगर क्षेत्र में मौजूद एक प्लाईवुड के गोदाम में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी. जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक गोडाउन में रखी लाखों रुपए की प्लाईवुड पूरी तरीके से चलकर खाक हो चुकी थी. इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. आग की सूचना पाते ही चंदन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई.

इंदौर में प्लाईवुड के गोदाम में अचानक लगी आग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी के सहकारी बैंक में 100 करोड़ के घोटाले की 'आग'!,50 साल पुराना रिकॉर्ड जला

रीवा सीधी मोहनिया टनल में लगी भीषण आग, सबसे बड़ी सुरंग के धुएं से काला हुआ आसमान

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

वहीं आगजनी को लेकर प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि कोई पटाखा गोदाम में गिरा होगा, उसके कारण संभवत: यह आग लगी है. वहीं दमकल विभाग और चंदन नगर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्र मणि पटेलने बताया, ''पूरे ही मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन 4 से 5 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया है.'' फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details