इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंदौर में पदस्थ सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट केपी राजन को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूरा मामला सामने आने के बाद सीबीआई द्वारा उनके दफ्तर और घर की जांच पड़ताल की जा रही है. आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे होने की बात भी सीबीआई द्वारा कही जा रही है. वहीं सीबीआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शेयर की है.
CGST के सुपरिटेंडेंट 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इंदौर में CBI की कार्रवाई से हड़कंप - INDORE CGST SUPERINTENDENT ARRESTED
इंदौर में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम. 15 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट को अरेस्ट किया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 29, 2024, 11:48 AM IST
दरअसल, सीबीआई को पिछले काफी दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि सेंट्रल जीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी रंजन लगातार व्यापारियों से जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अनब्लॉक करने के बदले घूस मांग रहे हैं. वहीं पिछले दिनों एक शिकायतकर्ता ने भी सीबीआई को पूरे मामले में शिकायत की थी. इसके बाद सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि के बाद योजना बनाकर सेंट्रल जीएसटी सुपरिटेंडेंट को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
- रिश्वत बिना काम नहीं कर रहा था पटवारी, जमीन बंटवारा करने मांगी थी घूस, किसान ने सिखाया सबक
- लोकायुक्त की टीम कर रही थी रेकी, मुरैना में रिश्वत के आरोप में धरे गए सब इंस्पेक्टर
सीबीआई की टीम ने कागजात किए जब्त
सेंट्रल जीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी राजन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके ऑफिस पर छापा मारकर वहां से विभिन्न दस्तावेजों को भी जब्त किया है. साथ ही उनके घर पर भी सीबीआई द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सीबीआई के 8 अधिकारी इंदौर पहुंचे हैं, जो लगातार मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए है.