मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिल्ली ने ठप कर दी मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की उपचार व्यवस्था, ऐसे हुआ 'मौसी' का रेस्क्यू

इंदौर के महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल के ट्रांसफर्मर में एक बिल्ली फंस गई. जिससे अस्पताल में बिजली व्यवस्था चौपट हो गई.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Power outage indore Hospital
बिजली पैनल में फंसी बिल्ली (ETV Bharat)

इंदौर:मध्यप्रदेश के सबसे बड़े महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल में एक बिल्ली ने अस्पताल की पूरी विद्युत व्यवस्था ठप कर दी. दरअसल बिल्ली अस्पताल के विद्युत पैनल में फंस गई और शॉर्ट सर्किट के कारण उसकी इलेक्ट्रिक पैनल में ही मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल की विद्युत सप्लाई भी बंद हो गई. देखते ही देखते अस्पताल के बाल्य रोग विभाग, ओपीडी, सर्जरी और अन्य वार्ड में लाइट नहीं होने के कारण कामकाज ठप हो गया.

बिजली पैनल में फंसी बिल्ली
वहीं, मरीज भी लाइट नहीं होने के कारण परेशान होते रहे. किसी तरह आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर का काम विद्युत बैकअप और जनरेटर से चला लेकिन बाकी का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा. अस्पताल की इलेक्ट्रिकल टीम ने जब सप्लाई चेक की तो पता चला बिजली पैनल में बिल्ली फंसी हुई है, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी. इस दौरान महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में 10:00 बजे से 11:10 तक बिजली आपूर्ति बंद रही. इस दौरान ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों के इलाज के पर्चे भी नहीं बन पाए. मरीजों की जांच एवं अन्य प्रशासनिक कार्य भी रुक गया.

इंदौर के अस्पताल में ट्रांसफर्मर में फंसी बिल्ली (ETV Bharat)

Also Read:

सरकारी अस्पताल में कलेक्टर बने एंग्री यंग मैन, सिविल सर्जन और डॉक्टरों पर गिरी गाज

शिवपुरी में बिजली गिरने से विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग, ग्रामीण झुलसा

आधे घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद
किसी तरह अस्पताल के स्वच्छता कर्मियों को बुलाकर बिल्ली को इलेक्ट्रिक पैनल से निकालने की कोशिश शुरू हुई, लेकिन बिल्ली के शरीर के अंग इलेक्ट्रिकल लाइट्स के सर्किट में इस तरह फंसे थे कि निकलना मुश्किल हो गया. किसी तरह जैसे तैसे बिल्ली के शव को निकाल कर लाइट चालू की जा सकी. इधर इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक यादव का कहना था कि, ''इलेक्ट्रिक पैनल में बिल्ली फंस गई थी जिसके कारण शॉर्ट सर्किट होने से करीब आधे घंटे के लिए सप्लाई बंद हुई थी. हालांकि बाद में बिल्ली को निकाल कर सप्लाई चालू करवा दी थी. बिल्ली के फंसने से शॉर्ट सर्किट हुआ था जो अब ठीक कर दिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details