इंदौर:मध्यप्रदेश के सबसे बड़े महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल में एक बिल्ली ने अस्पताल की पूरी विद्युत व्यवस्था ठप कर दी. दरअसल बिल्ली अस्पताल के विद्युत पैनल में फंस गई और शॉर्ट सर्किट के कारण उसकी इलेक्ट्रिक पैनल में ही मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल की विद्युत सप्लाई भी बंद हो गई. देखते ही देखते अस्पताल के बाल्य रोग विभाग, ओपीडी, सर्जरी और अन्य वार्ड में लाइट नहीं होने के कारण कामकाज ठप हो गया.
बिजली पैनल में फंसी बिल्ली
वहीं, मरीज भी लाइट नहीं होने के कारण परेशान होते रहे. किसी तरह आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर का काम विद्युत बैकअप और जनरेटर से चला लेकिन बाकी का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा. अस्पताल की इलेक्ट्रिकल टीम ने जब सप्लाई चेक की तो पता चला बिजली पैनल में बिल्ली फंसी हुई है, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी. इस दौरान महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में 10:00 बजे से 11:10 तक बिजली आपूर्ति बंद रही. इस दौरान ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों के इलाज के पर्चे भी नहीं बन पाए. मरीजों की जांच एवं अन्य प्रशासनिक कार्य भी रुक गया.
Also Read: |