इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने तकरीबन 7 से 8 वाहन चालकों को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गुजरात के कच्छ से आई एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, उनकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अन्नपूर्णा मंदिर दर्शन करने जा रही थी बुजुर्ग
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा मंदिर के रास्ते पर एक बुजुर्ग महिला सरोज दुबे अपनी नातिनों के साथ एक्टिवा पर सवार होकर अन्नपूर्णा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान जब वह अपने घर से कुछ दूर ही पहुंची थी, तभी कार चालक आशुतोष ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह और गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं मौजूद कुछ वाहन चालकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा.
कार चालक ने 7 से 8 वाहन चालकों को मारा टक्कर
कार चालक आशुतोष ने जहां एक्टिवा सवार सरोज और उनकी नातिन को टक्कर मारी थी. वहीं रास्ते में तकरीबन 7 से 8 अन्य वाहन चालकों को भी उसने जोरदार टक्कर मारी. जिस कारण उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद जब पुलिस को इस मामले की जानकारी लगी, तो पुलिस ने वाहन चालक आशुतोष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
शराब पीकर कार चला रहा था आशुतोष
प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने की आई है कि आशुतोष वैष्णव अकादमी में शिक्षक के पद पर पदस्थ है. बता दें कि उसका उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद आशुतोष अपने घर से कार लेकर निकला और सबसे पहले उसने कार में रखी हुई शराब पी. इसके बाद तेज रफ्तार कार चलने लगी. इस दौरान रास्ते में जो भी आया उसमें टक्कर मार दी.