इंदौर। चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा अंतिम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें इंदौर के नीरज गुप्ता ने ऑल इंडिया में 6वीं रैंक हासिल की है. नीरज गुप्ता के अलावा मध्य प्रदेश के कई और टॉपर हैं. 6वीं रैंक हासिल करने वाले नीरज ने बताया कि अगर कड़ी मेहनत और लगन से प्रयास किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है.
नीरज ने बताए सफलता के राज
इंदौर शहर के रहने वाले नीरज गुप्ता की इस उपलब्धि को लेकर परिवार में काफी खुशी का माहौल है. प्रदेश में पहला और देश में छठवां स्थान हासिल करने वाले नीरज का कहना है कि अगर कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य के लिए प्रयास किया जाए तो सफलता जरूर हासिल होती है, जरूरत है कि हम पूरे फोकस के साथ अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ें. नीरज गुप्ता ने अपनी सफलता के लिए किए गए प्रयासों को साझा करते हुए कहा कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे. इस सफलता में टीचर दोस्तों और परिवार का बेहद सपोर्ट रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने सामान्य जीवन को भी उतना ही समय दिया जितना पढ़ाई को दिया था. समय पर मूवी देखना दोस्तों के साथ घूमने और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहना जारी रखा था. इन सभी को भी समय दिया पर पढ़ाई पर हमेशा अपना फोकस जारी रखा.
ये भी पढ़ें: |